दुर्ग जिले के भिलाई के रस्तोगी नर्सिंग कॉलेज की 60 छात्राएं फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गईं हैं. सभी छात्राओं को नेहरू नगर के हाईटेक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसमें एक छात्रा की मौत हो गई है. वहीं 46 छात्राओं की हालत गंभीर बनी हुई है. उनका इलाज चल रहा है. शेष 13 छात्राएं ठीक हो गई हैं.
जानकारी के मुताबिक नर्सिंग कॉलेज में 300 छात्राएं हॉस्टल में रहकर एएनएम और नर्सिंग का कोर्स करती हैं. 4 दिन पहले कुछ छात्राओं को फूड प्वाइजनिंग की शिकायत हुई थी. प्रबंधन ने उन्हें उपचार के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया. इसके बाद एक-एक कर और भी छात्राओं की तबीयत बिगड़ती चली गई. इस तरह से करीब 60 छात्राओं की तबीयत खराब हो चुकी है. इसमें से एक छात्रा की मौत हो गई है और 46 छात्राओं का उपचार चल रहा है. कॉलेज प्रबंधन पिछले तीन दिनों से यह मामला दबाए हुए था. चौथे दिन जब बालोद निवासी कामिनी की डेथ हुई तो मामला आग की तरह फैला.(Agency)