छत्तीसगढ़ में अपनी ही भतीजी को बेचा 60 हजार में, युवती उत्तर प्रदेश से बरामद

JJohar36garh News|छत्तीसगढ़ में रिश्तों को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है| मौसा-मौसी ने अपनी भतीजी को महज 60 हजार रूपए में उत्तर प्रदेश में बेच दिया | पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने युवती को बरामद कर पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है | पीड़िता ने पूछताछ में बताया कि रवि और अमित उसे घर मे बंधक बनाकर रखे थे और उसके साथ रवि ने जबरदस्ती शादी रचा लिया था।तपकरा पूलिस सभी चारो आरोपियो को तपकरा थाने लाकर उनके विरुद्ध मामला दर्ज कर सभी चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है ।

मानव तस्करी की पीड़िता को पहले 60 हजार में बेचा गया और पीड़िता को खरीदने वाले आरोपी ने पीड़िता से जबरन विवाह रचाकर उसका दैहिक शोषण करता रहा । जिले की तपकरा पूलिस ने पीड़िता को उत्तर प्रदेश कानपुर से बरामद किया है जबकि इस मामले में शामिल 4 लोगो को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मूताबिक शर्करा निवासी चांदनी बाई अपनी ही भतीजी को अच्छे काम का प्रलोभन देकर एक युवती को उत्तर प्रदेश के कानपुर ले गयी और वहाँ जाकर शिवराज पुर थाने के सदिका मउ निवासी रवि दीक्षित और उसके भाई अमित दीक्षित को 60 हजार में बेच दिया ।10 हजार एडवांस लेकर पीड़िता को रवि दीक्षित के घर छोड़ दिया। मानव तस्करी के इस खेल में आरोपी चांदनी बाई के साथ उसका पति विशाल दुबे भी शामिल था ।

See also  छत्तीसगढ़-रायगढ़ में स्टील प्लांट की भट्टी में गिरा मजदूर, प्रबंधन ने बताया आत्महत्या

तपकरा पूलिस थाना प्रभारी वंश नारायण शर्मा ने बताया कि बिगत 13 मार्च को पीड़िता के पिता ने तपकरा थाने में शिकायत की थी कि उसकी बेटी को बेटी के रिश्ते में लगने वाली मौसी अच्छे काम का लोभ दिखाकर कहीं ले गयी है।पीड़िता के पिता की शिकायत पर पूलिस ने जाँच पड़ताल शुरू कर दी।पीड़िता के फोन को ट्रेस किया जाने लगा तो उसके लोकेशन की जानकारी मिलनी शुरू हुई । लोकेशन के आधार पर  एक टीम उत्तर प्रदेश रवाना किया गया । जाँच टीम लोकेशन ट्रेस करते करते शिवराजपुर थाने के सादिक मउ गांव पहुंच गई और रवि दीक्षित के घर से पीड़िता को बरामद कर लिया ।पीड़िता को बरामद करने के साथ साथ रवि और उसके भाई अमित को भी गिरफ्तार कर लिया गया । इनकी गिरफ्तारी के बाद मानव तस्करी को अंजाम देने वाली आरोपी चांदनी बाई और  उंसके पति विशाल दुबे को भी  कन्नौज जिले के हरदोई देवनिटोला से गिरफ्तार किया गया ।

See also  रेलटेल को मिला नवरत्न का दर्जा