छत्तीसगढ़ में 62 नये कोरोना मरीज मिले, रायपुर से ही अकेले 36 नये मरीज

Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों का आंकड़ा अब एक हजार के पार कर गया है। देर रात से लेकर अभी तक में ही आंकड़ा सवा सौ से ज्यादा नये मरीजों का आ चुका है। देर शाम तक ये संख्या और भी काफी ज्यादा बढने की आशंका है। आज दोपहर में 62 नये मरीजों की जानकारी सामने आयी है। इनमें से राजधानी रायपुर से ही अकेले 36 नये मरीज है। रायपुर के अलावे कबीरधाम से 12, कोरबा से 8 और दुर्ग से तीन, बलरामपुर से 2 और बालौदाबाजार से 1 नये मरीज सामने आये हैं।

इससे पहले स्वास्थ्य विभाग ने देर रात 74 नये मरीजों की पुष्टि की थी। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक कवर्धा से 42,रायपुर से 11,दुर्ग से 6,जशपुर व बलौदाबाजार से 3-3, रायगढ़,महासमुंद,कोरबा व बिलासपुर से 2-2 व बेमेतरा से 1 मरीज मिले थे। रायपुर में कोरोना मरीज के बारे में मिल रही जानकारी के मुताबिक एक डाक्टर व दो लैब टेक्निशियन भी कोरोना की चपेट में आये हैं।

See also  मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के निर्देश, समय पर पूरे हों टूरिज्म प्रोजेक्ट, हरित उद्योगों के विकास पर खर्च होंगे 4000 करोड़