62 साल पुराने स्कूल की छत का प्लास्टर गिरने से बच्चे घायल

Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ अम्बिकापुर जिले के नवागढ़ प्राथमिक स्कूल में छत का प्लास्टर गिरने से कई बच्चे घायल हो गए. गांव के लोग स्कूल पहुंचे और बच्चों को कमरे से बाहर निकाला. यह भवन 62 साल पुराना है, अधिकारीयों की उदासीनता के कारण छत का प्लास्टर गिरा, हादसे के बाद अब अधिकारी इसे बनाने का अस्वाशन दे रहे है | 
मिली जानकारी के अनुसार नवागढ़ स्थित प्राथमिक स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों पर छत का मलबा गिरा, जिससे कई बच्चों को चोट आई. घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीण और बच्चों के पालक पहुंचे और बच्चों को निकाला. बच्चों को मामली चोट आई थी, जिसका मौके पर ही उपचार किया गया. घटना की जानकारी मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी भी तत्काल मौके पर पहुंचकर स्कूल की जिस कमरे की छत से प्लास्टर के टुकड़े टूट के गिरे थे, उस कमरे को पुनः मरम्मत के लिए कार्य प्रारंभ करा दिया.
स्कूल का निर्माण 1958 में हुआ था. स्कूल भवन के जर्जर हो जाने की वजह से यह घटना घटित हुई है. लंबे समय से अनदेखी की वजह से छत से प्लास्टर गिरने की घटना हुई. गनीमत रही कि कोई गंभीर दुर्घटना नहीं हुई, नहीं तो पालकों का गुस्सा फूट पड़ता. बहरहाल, जिला शिक्षा अधिकारी ने घटना के बाद मरम्मत शुरू कराकर भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसका इंतजाम कर दिया है.

Join WhatsApp

Join Now