पामगढ़ में 7 माह की गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, निजी क्लीनिक में कराया था उपचार

JJohar36garh News|जांजगीर-चांपा जिला के पामगढ़ मुख्यालय में एक 7 माह की गर्भवती महिला की मौत निजी क्लीनिक में इलाज करने के कुछ समय बाद हो गई। परिजन उसे गंभीर स्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल शव को मरचुरी में रख दिया गया है कल पोस्टमार्टम के बाद मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा|

दरअसल ग्राम पंचायत मेकरी निवासी संतोष खूंटे ने बताया कि आज शाम उसकी पत्नी सतवंतिन उम्र 32 साल ने सीने में दर्द होने की शिकायत की| जिसके बाद उसे शाम 7 बजे के आसपास पामगढ़ के ओम साईं गायत्री क्लिनिक लाया गया|  जहां डॉ चौधरी डॉक्टर ने उसका इलाज करते हुए कुछ दवाइयां पर्ची में लिखकर दी|  जिसके बाद दोनों पति पत्नी घर के लिए रवाना हो गए|  वे कुछ ही दूर पहुंचे थे कि महिला की तबीयत बिगड़ने लगी, वे सड़क किनारे पर ही कुछ देर रुके रहे, उनके साथी ने एंबुलेंस बुलाया, इसी दौरान महिला ने दो बार हिचकी ली|  एंबुलेंस से उसे पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया | पति संतोष ने बताया कि वह 7 महीने से गर्व से थी|  इस संबंध में डॉक्टरों का कहना है की मौत के कई कारण हो सकते हैं, वास्तविक कारण पोस्टमार्डम से ही पता चलेगा|

इस संबंध में क्लिनिक के डॉ डी सी चौधरी ने बात करने पर पहले याद नहीं कहते रहे, डॉक्टर को गर्भवती महिला की पूरी जानकारी देने के बाद भी डॉक्टर चौधरी इस मामले में स्पष्ट जानकारी देने से बचते रहे |

Join WhatsApp

Join Now