Saturday, December 7, 2024
spot_img

कर्ज से तंग एक परिवार के 7 सदस्यों ने पी ली कीटनाशक

तमिलनाडु में कर्ज में डूबे एक परिवार के 7 सदस्यों ने कीटनाशक दवा पी ली जिसके बाद इनमें से एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। जबकि दो बच्चों सहित तीन को बचा लिया गया है। पुलिस यह आशंका जता रही है कि कर्ज में डूबे परिवार ने सामूहिक आत्महत्या करने का फैसला लिया होगा। घटना चेन्नई के अन्नानूर इलाके की है।
बता दें कि बिल्डिंग ठेकेदार गोविंदस्वामी, उनकी पत्नी सुब्बामल, बेटे नागराज और रवि की मौत हो गई, जबकि गोविंदस्वामी की बेटी कल्याणी, सर्वेश्वरी और योगप्रिया की हालत नाजुक है। इनका मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि परिवार को कारोबार में भारी नुकसान हुआ था।उनके ऊपर 80 लाख रुपये का कर्ज था।
हालाकि घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, पुलिस को घटनास्थल पर एक कीटनाशक की एक बोतल मिली है, जिसे फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। इस घटना की जानकारी तब हुई जब बेटी कल्याणी का पति अरुमुगम शाम 6.50 घर लौटा तो देखा सभी लोग अचेत अवस्था पड़े हुए मिले, उसने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles