7 साल की बेटी के साथ माँ ने लगाई फांसी, बच्ची ने कहा था पापा की याद आती है, वहीं जाना है, जहां वे चले गए

JJohar36garh News|सात साल की अपनी बच्ची के साथ एक महिला द्वारा आत्महत्या (Suicide Case) करने की दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. घटना महाराष्ट्र के नासिक की है. कोरोना संक्रमित (Corona in Maharashtra) व्यक्ति की मौत के बाद पत्नी ने अपनी सात साल की बेटी के साथ अपना जीवन समाप्त कर लिया.

“पापा की याद आती है, वहीं जाना है, जहां वे चले गए”, बच्ची के ऐसा कहने के बाद मां ने अपनी बच्ची के साथ गले में फंदा लगा लिया और जीवन समाप्त कर लिया. महिला का नाम सुजाता प्रवीण तेजाले और बच्ची का नाम अनया प्रवीण तेजाले था. महिला की उम्र 36 साल और बच्ची की उम्र सिर्फ 7 साल थी.

पत्नी से सही नहीं गई पति की जुदाई, बेटी को भी पिता की बहुत याद आई

कोरोना संक्रमित पति की मृत्यु का सदमा पत्नी को बर्दाश्त नहीं हुआ. वह बिलकुल हताश और निराश हो गई. इसके बाद जो उसने कदम उठाया, उसके बारे में जान कर किसी का भी दिल दहल जाएगा. यह घटना नासिक के विनय नगर के सुखसागर अपार्टमेंट में रहने वाली एक मां-बेटी से जुड़ी है, बहुत ही दुखद बात है कि अब ये दोनों इस दुनिया में नहीं हैं.

See also  अब मुझे अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए परिवार पर आश्रित नहीं होना पड़ता: वर्तिका रावत

शुक्रवार (1 अक्टूबर) सुजाता नाम की महिला और उनकी बेटी अनया के बीच आत्महत्या से पहले हुई बातें एक चिट्ठी के माध्यम से सामने आई है. सुजाता के हाथ से लिखा एक सुसाइड नोट पुलिस के हाथ लगा है. यह घटना तब सामने आई जब सुजाता के देवर अशोक तेजाले उनसे मिलने घर गए. इस मामले में नासिक के मुंबई नाका पुलिस थाने में केस दर्ज कर लिया गया है.  पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

क्या लिखा है सुसाइड नोट में ?

हस्ताक्षर किए गए सुसाइड नोट में सुजाता ने स्पष्ट किया है कि वे और उनकी बेटी उनके पति की मृत्यु के बाद बेहद दुखी और हताश हैं. सुजाता ने लिखा है कि उनके जीने की तमन्ना अब खत्म हो गई है. उन्होंने यह भी लिखा है कि उनकी बेटी भी बार-बार यह दोहरा रही है कि पापा की बहुत याद आ रही है. उसे भी वहीं जाना है, जहां उसके पापा गए हैं. इसलिए वह अपनी बेटी के साथ आत्महत्या का कदम उठा रही है.

See also  ड्रीमलाइनर हादसे के बाद एक्शन में एयर इंडिया, ₹3300 करोड़ से विमान होंगे हाई-टेक