70 साल का दूल्हा और 20 साल की दुल्हन, शादी में आए मेहमान भी इस जोड़ी को देख काफी हैरान

0
39547

शादियों में बहुत से ऐसे नजारे देखने को मिल जाते हैं जिन्हें देख हर कोई भौंचक्का रह जाता है. सोशल मीडिया पर अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद हर कोई सन्न है. दरअसल, दूल्हा काफी बुजुर्ग नजर आ रहा है. उसकी उम्र करीब 70 साल की होगी. लेकिन हैरानी की बात दुल्हन की उम्र काफी छोटी है और वो करीब 20 साल की होगी. लोग इस शादी को बेमेल बता रहे हैं. नेटिजन्स भी इस शादी को देख हैरानी व्यक्त कर रहे हैं और लगातार रिएक्शन दे रहे हैं.

 

इसे भी पढ़े :-अनोखी पहल: जीवनसाथी को सगाई में अंगूठी के साथ हेलमेट पहनाया

 

दूल्हा-दुल्हन को देख चौंके सभी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैमरा मंडप की ओर जाता है. 70 साल का दूल्हा यहां चुपचाप बैठा हुआ है और 20 साल की दुल्हन काफी खुश दिख रही है. शादी में आए मेहमान भी दूल्हा-दुल्हन की इस जोड़ी को देख काफी हैरान हैं. उनके एक्सप्रेशन से सारी चीजें साफ हो रही हैं.

शादी से जुड़े इस वीडियो को bhutni_ke_memes नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. एक यूजर ने लिखा है, ‘जहर दे दो मुझे.’ यूजर्स इसी तरह के रिएक्शन लगातार वीडियो पर दे रहे हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bhutni_ke (@bhutni_ke_memes)

70 साल का दूल्हा और 20 साल की दुल्हन, शादी में आए मेहमान भी इस जोड़ी को देख काफी हैरान