जांजगीर जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्र से बीएसपी के उम्मीदवारों ने अपना नामांकन भरा है| इसमें पामगढ़ से मौजूदा विधायक श्रीमती इन्दु बंजारे, जांजगीर से राधेश्याम सूर्यवंशी और अकलतरा से विनोद शर्मा शामिल है| आम आदमी पार्टी से अकलतरा के आनंद प्रकाश मिरी ने भी फार्म भरा है| इसके अलावा अकलतरा से श्रीमती सत्यलता मिरी, जांजगीर-चांपा से परमेश्वर प्रसाद साण्डे एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 38 – पामगढ़ से छत्रधारी महिलांगे ने निर्देशन पत्र जमा किया है।
विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के संदर्भ में जिले के विधानसभा क्षेत्र अकलतरा एवं जांजगीर-चांपा के लिए आज 05 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र लिया गया एवं तीन विधानसभा क्षेत्रों से अभ्यर्थियों द्वारा 08 नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मड़ावी ने बताया कि आज विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 33 अकलतरा के लिए 01, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 34 जांजगीर-चांपा के लिए 04 एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 38 पामगढ़ के लिए निरंक अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिया। अकलतरा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 33 से जीवन लाल यादव, जांजगीर-चांपा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 34 से कृष्ण कुमार कश्यप, श्रीमती सावित्री यादव, परमेश्वर प्रसाद साण्डे, जय किशन साण्डे ने नाम निर्देशन पत्र लिया।