Monday, October 14, 2024
spot_img

विस्फोटक के साथ 1 लाख के ईनामी नक्सली सहित 8 नक्सली गिरफ्तार

सुकमा

जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना जगरगुण्डा से जिला बल, डीआरजी हिरो, इंडिया एवं बस्तर फाईटर का बल एवं कैम्प कमारगुडा से यंग प्लाटुन 231 वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी गस्त सर्चिंग हेतु ग्राम बैनपल्ली व आस-पास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे। अभियान के दौरान ग्राम बैनपल्ली के जंगल से 8 संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड़ा गया।

पकड़े गये संदिग्धों से पूछताछ करने पर अपना नाम 1. मुचाकी लखमा पिता कोसा (मिलिशिया सदस्य) निवासी बैनपल्ली पिनपारा थाना जगरगुण्डा 2. कुंजाम देवा पिता हड़मा (मिलिशिया सदस्य) निवासी बैनपल्ली पुजारीपारा थाना जगरगुण्डा 3. उईका हुर्रा पिता मल्ला (मिलिशिया सदस्य) निवासी बैनपल्ली पुजारीपारा थाना जगरगुण्डा 4. कलमु विज्जा पिता पोदिया (मिलिशिया सदस्य) निवासी बैनपल्ली टेकापारा थाना जगरगुण्डा 5. मुचाकी पाला पिता जग्गु (मिलिशिया कमाण्डर, ईनामी 01 लाख) निवासी बैनपल्ली पुजारीपारा थाना जगरगुण्डा, 6. मड़कम सन्नु पिता सिनाल (मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर) निवासी बैनपल्ली टेकापारा थाना जगरगुण्डा, 7. मुचाकी सुदरू पिता सुकलू (मिलिशिया सदस्य) निवासी बैनपल्ली पिनपारा थाना जगरगुण्डा, 8. कलमू चैतु पिता मंगडू(मिलिशिया सदस्य) निवासी बैनपल्ली टेकापारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा को आज शनिवार को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार नक्सलियों को पूछताछ करने के बाद तलाशी लेने पर पकड़े गये संदिग्धो के कब्जे से मुचाकी लखमा पिता कोसा के कब्जे से 2 नग जिलेटिन राड, 1 नग डेटोनेटर, काला रंग कार बिजली वायर आधा मीटर, कुंजाम देवा पिता हिडमा के कब्जे से 1 नग जिलेटिन राड, 1 मीटर कोर्डेक्स वायर, उईका हुर्रा पिता मल्ला के कब्जे से कोर्डेक्स वायर, आधा मीटर बिजली वायर, 2 नग पेंसिल सेल, कलमू विज्जा पिता पोदिया के कब्जे से 1 नग जिलेटिन राड, 2 नग डेटोनेटर, 2 नग पेंसिल सेल, मुचाकी पाला पिता जग्गु के कब्जे से लगभग 100 ग्राम बारूद, 1 नग माचिस, मडकम सन्नु पिता सिनाल के कब्जे से टाप टाईगर बम 2 नग, 1 नग माचिस, मुचाकी सुदरू पिता सुकलु के कब्जे से लगभग 100 ग्राम बारूद, 1 नग माचिस, 1 नग डेटोनेटर, कलमू चैतु पिता मंगडू के कब्जे से टाप टाईगर बम 2 नग, माचिस 1 नग, बरामद हुआ।

उपरोक्त सामाग्री रखे जाने के संबंध में गहन पूछताछ करने पर बड़े नक्सलियों के कहने पर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की मंशा से रखना बताये। उक्त कृत्य विधि विरुद्ध पाये जाने से सभी के खिलाफ थाना जगरगुण्डा में अपराध क्रमांक 22/2024 धारा 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध की कायवार्ही के बद गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। उपरोक्त घटना में शामिल अन्य नक्सलियों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles