मध्य प्रदेश के छिंदवाडा जिले के आदिवासी बाहुल्य इलाके में एक ही परिवार के 8 लोगों की सामूहिक हत्या से सनसनी फैल गई. हत्या की वारदात को घर के मुखिया ने अंजाम दिया है. उसने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. हत्या की वजह क्या रही इसका अभी पता नहीं चला है. घटनास्थल पर पर माहुलझिर पुलिस पहुंच गई है.
इसे भी पढ़े :-हसिए से चीर दिया गर्भवती पत्नी के पेट, बाहर आ गई आंते, मिली उम्रकैद की सज़ा
दिल दहला देने वाली यह वारदात थाना माहुलझिर अंतर्गत ग्राम बोदल कछार की है. आदिवासी परिवार में यह घटना घटी है.अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, घर के मुखिया ने अपनी मां, पिता, भाई, पत्नी और बच्चों की हत्या की है. घटना रात करीब 3 बजे की है. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद है. पूरे गांव को सील कर दिया गया है. घटना को लेकर लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस के बड़े अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.
इसे भी पढ़े :-फ़िल्मी स्टाइल में बीच मारपीट, दो गुटों के बीच भयंकर कार युद्ध, विडियो वायरल
घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों में इस बात की भी चर्चा है कि हत्या करने वाले युवक की मानसिक स्थिति सही नहीं थी. वह सनकी किस्म का था. हालांकि, पुलिस की ओर से अभी किसी भी तरह का कोई बयान नहीं आया है. इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद भी सुसाइड की है. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़े :-मंदिर में शादी करके युवक ऑटो लेने के बहाने हुआ फरार, युवती ने रास्ते में पकड़ा, फिर हुई पिटाई