8 वर्षीय बेटी की कनपटी पर अड़ाया कट्टा, महिला के साथ किया दुष्कर्म

मध्य प्रदेश के भिंड जिले के मालनपुर थाना इलाके के तुड़ीला गांव में आधी रात को घर में घुसकर कट्टे की नोक पर महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि महिला अपनी छोटी बेटी के साथ घर में सो रही थी, तभी गांव का ही रहने वाला कुलदीप जाटव घर में घुस आया और उसके बाद उसने 8 वर्षीय बेटी की कनपटी पर कट्टा अड़ा कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे डाला। 

दरअसल बीती रात भिंड जिले की तुड़ीला गांव में 30 वर्षीय महिला अपनी 8 वर्षीय बेटी के साथ घर में अकेली सो रही थी और उसका पति किसी रिश्तेदारी में गया था। रात लगभग 2 बजे गांव का ही रहने वाला कुलदीप जाटव महिला के घर में जबरन घुस आया और महिला से कहा कि मुझे तुम्हारे साथ सेक्स करना है। जब महिला ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट करने लगा।

See also  MP में फिर बरसेंगे बादल: 26 से 28 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट, 7 जिलों पर IMD की नजर

बेटी की कनपटी पर भी लगाया कट्टा
महिला का आरोप है कि जब उसने शोर मचाया तो आरोपी ने उसकी 8 वर्षीय बेटी की कनपटी पर भी कट्टा अड़ा दिया। इसके बाद आरोपी महिला को लेकर कमरे में चला गया और बेटी के सामने उसके साथ दुष्कर्म किया। सुबह महिला ने अपने पति को आपबीती सुनाई और उसके बाद दोनों पति-पत्नी थाने में पहुंचे, जहां आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी अभी फरार है।