पामगढ़ : महिला को भा गया 8 साल छोटा प्रेमी, पति की कराई हत्या, 3 बच्चे हुए अनाथ

0
12143

JJohar36garh News| जांजगीर जिला के पामगढ़ में खेत में मिली युवक की लाश के मामले पुलिस उसके पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार किया है |  दोनों ने साजिस के तहत गांव से दूर ले जाकर युवक की हत्या की थी | आरोपियों के विरुद्ध थाना पामगढ़ में धारा 302,34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है | जिसे आज न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया|

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 13.05.2022 को पामगढ डिपरीखार में मृतक विक्रमाजीत खुंटे निवासी भदरा का शव उसके घर से दूर खेत खार में संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया था| जिस पर थाना पामगढ़ में मर्ग क्र. 46/2022 धारा 174 जा. फौ. कायम किया गया| मर्ग जांच उपरांत प्रकरण में पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं गवाहों के कथन के आधार पर अपराध क्रमांक 262/22 धारा 302 भादवि पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया|

विवेचना के दौरान मृतक की पत्नी का समीर जाटवर निवासी बेल्हा के साथ प्रेम प्रसंग की बात सामने आने पर संदेही समीर जाटवर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर समीर जाटवर द्वारा मृतक की पत्नी पंचमति के कहने पर मृतक को रात्रि में घर से दूर ले जाकर मारपीट कर नाक में गंभीर चोट पहुचाकर हत्या करना स्वीकार किया है| आरोपीगण समीर जाटवर उम्र 22 वर्ष निवासी बेल्हा एवं श्रीमती पंचमति खुंटे उम्र 30 वर्ष निवासी भदरा द्वारा अपराध स्वीकार करने एवं आरोपियों द्वारा अपराध घटित करना पाए जाने पर 15.05 22 को न्यायालय पेश किया गया जहाँ से न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया | आरोपी को गिरफ्तार करने एवं विवेचना कार्यवाही में उप निरीक्षक ओ पी कुर्रे, सउनि शिव चन्द्रा, आर. श्रीकांत सेंगर एवं महिला सैनिक सीमा भारती का सराहनीय योगदान रहा|


3 बच्चे हुए अनाथ, बुआ ने बढ़ाया हाथ

मृतक के 3 बच्चे हैं | पहला बेटा प्रवीण 13 साल, 11 साक्षी और 8 गप्पू जो अब पूरी तरह अनाथ हो गए | उनकी दादी बुधवारा बाई जीवित है किन्तु मानसिक रूप से असक्त है | जिसके बाद बच्चों का कोई नहीं है |  अभी बच्चे अपनी नानी के पास हैं | मृतक दो भाई-बहन थे | बहन कचरा बाई की शादी केरा निवासी सिद्धू के साथ हुआ है | वर्तमान स्थिति को देखते हुए बुआ ने बच्चों को अपने साथ रखने की बात गांव के रिश्तेदारों से की है | 


10 एकड़ खेत का मालिक था मृतक

परिजनों के अनुसार युवक के पास लगभग 10 एकड़ खेत था | जिसमें वह खेती करता था | लेकिन शादी के बाद धीरे – धीरे उसका खेत बिकता गया | उसने 13-14 साल में 4 एकड़ खेत बेच डाली | बचे 6 एकड़ खेत किसी के पास गिरवी रखा हुआ है| जिसके बाद वे लोग दीगर राज्य कमाने के लिए जाना शुरू किए |

बाहर कमाने के दौरान हुई थी दोस्ती

 अपने सभी खेतों को गिरवी रखने के बाद दोनों कमाने के लिए बाहर जाने लगे | इसी दौरान आरोपी से पहचान हुई थी | नजदीकी बढ़ने के बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गया | गांव आने के बाद भी दोनों के बीच की दूरियां ख़त्म नहीं हुई| आरोपी का मृतक के घर आना जाना लगा रहा | मृतक को इस बात भनक तक नहीं हुई |  घटना के दिन भी ग्रामीणों ने दोनों को एक साथ देखा था |

https://johar36garh.com/chhattisgarh-news/body-of-youth-found-in-suspicious-condition-family-suspects-murder-police-are-investigating-the-murder/