कोरबा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां 9वीं कक्षा के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस घटना के बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है। इस घटना के सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है।
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। मृतक छात्र का नाम कुलदीप राठिया (15 साल) जो की बीकन स्कूल में 9वीं कक्षा में अध्ययन करता था। मृतक के पिता राय सिंह राठिया ने बताया कि उसके दो बेटे हैं। कुलदीप दूसरे नम्बर का है। वह काम से रायगढ़ गाड़ी लेकर गया हुआ था। देर रात वापस लौटा, जहां सुबह उठने पर उसे पता चला कि कुलदीप फांसी पर लटका हुआ है। कुलदीप को जिंदा समझकर तत्काल निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि कुलदीप रात को देर से घर लौटा था, जिससे उसे मां ने डांट-फटकार लगाई। यह आशंका जताई जा रही है कि डांट से नाराज होकर छात्र ने खुदकुशी की है।
सिविल लाइन थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक आकाश शर्मा ने बताया कि निजी अस्पताल से मिले मेमो के आधार पर मौके पर पहुंचे। शव का पंचनामा कार्रवाई कर मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया गया है। आगे की जांच कार्रवाई की जा रही है। शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।