शादीशुदा युवक के मामूली झगड़े के बाद अपने लिव इन पार्टनर को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। उक्त घटना कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पांडे पारा में रहने वाली महिला धनगुल 40 साल के पति की मौत के बाद अनुकंपा नियुक्ति में उसे नौकरी मिली थी। महिला कृषि उपज मंड़ी में प्यून के पद पर कार्यरत थी। साथ ही साथ महिला का एक पुत्र भी है जो कि संबलपुर में रहता है। बताया जा रहा है कि पति की मौत के बाद महिला का कवर्धा जिले में रहने वाले शादीशुदा युवक गंगाधर टंडन के साथ प्रेम प्रसंग शुरू हो गया था। गंगाधर मंडी में निरीक्षक के रूप में काम करता था। उसका पोस्टिंग बालोद में होनें की वजह से दोनों लिव इन में रहने लगे थे।
मगर इसी बीच दो साल पहले उसकी पोस्टिंग कवर्धा में कर दी गई थी जिसके बाद से वह काम में नही जा रहा था। इसी बीच रविवार की देर रात महिला और गंगाधर के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया और फिर विवाद इतना अधिक बढ़ गया कि गंगाधर से धारदार चाकू से वार करके महिला की हत्या कर दी। महिला की आवाज सुनकर जब पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो ख्ूान से लथपथ महिला जमीन पर पड़ी हुई थी। जिसके बाद मोहल्लेवासियों ने मामले की जानकारी पुलिस में दी।
घटना की सूचना मिलते ही जब पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला की लाश निर्वस्त्र अवस्था में थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि विवाद के बाद उसने हत्या की घटना को अंजाम दिया है। परंतु महिला की लाश निर्वस्त्र क्यों थी इस बात का पता नही चल सका है, बहरहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।