अकलतरा : अधेड़ उम्र के प्यार की भेंट चढ़े 2 बेकसूर, पति के लिए बिछाया था जाल. फंस गए तीनों

जांजगीर जिला के अकलतरा में हुए तीन लोगों की मौत पत्नी और प्रेमी के द्वारा बिछाया गया जाल था| जिसमें फंस कर पति के अलावा 2 बेकसूर लोग भी फस गए  और अपनी जान गवां बैठे| पुलिस ने बुधवार को इस हत्याकांड का खुलासा किया| पुलिस ने हत्या के आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है| घटना सोमवार की अकलतरा थाना की है| आरोपियों के विरूद्ध धारा 302, 328, 304, 34 भादवि के तहत की गई कार्यवाही की जा रही है|

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी जयंती साण्डे निवासी परसाही बाना का प्रेम संबंध ग्राम  ठड़गाबहरा निवासी प्रेम सागर रत्नाकर के साथ था| जिसकी जानकारी मृतक पति संतकुमार साण्डे को होने से आरोपियों से आये दिन गाली गलौच, मारपीट करता था| जिस कारण आरोपी जयंती साण्डे और प्रेमसागर दोनो ने मिलकर पति को जान समेत मार देने की योजना बनाई |  योजना के तहत 4 सितम्बर की सुबह 8 बजे मृतक संजय साण्डे, संत कुमार साण्डे एवं जितेन्द्र सोनकर मछली मार कर तीनो संत कुमार साण्डे के घर आयें| कुछ देर बाद संजय साण्डे तथा जितेन्द्र सोनकर अपने-अपने घर चले गये| जयंती साण्डे अपने पति संत कुमार साण्डे को अपने घर में पहले से रखें जहर मिलाकर हुआ देशी शराब को अपने पति को पीने के लिए दे दिया| इसी बीच संजय साण्डे, जितेन्द्र सोनकर भी वहां आ गए| फिर तीनों ने उस देशी शराब को लेकर अपने घर के पीछे गया और तीनो आपस में बाँट कर शराब को पी गए, शराब को पीने के बाद तीनो पानी-पानी लाओ कहकर छटपटाने लगे| तबियत अधिक खराब होने पर उन्हें उपचार के लिए सीएचसी अस्पताल अकलतरा ले जाया गया| जहां डाक्टरों द्वारा संत कुमार खाण्डे एवं संजय कुमार साण्डे को मृत घोषित कर दिया तथा जितेन्द्र सोनकर को बेहतर इलाज हेतु बिलासपुर रिफर किये थे| जहां इलाज के दौरान जितेन्द्र सोनकर का भी मृत्यु हो गया। जिस पर थाना अकलतरा में मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।

See also  कोरवा जनजाति के एक युवक की मधुमक्खियों के हमले से हुई मौत

मर्ग जांच के दौरान शवों का विधिवत पंचनामा कार्यवाही तथा डॉक्टरों की टीम के द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया। एफएसएल के अधिकारी के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। मर्ग जांच के दौरान परिजनों, गवाहों के कथन, तकनीकी साक्ष्य शार्ट पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के आधार पर मर्ग जांच पर आरोपी श्रीमती जयंती साण्डे उम्र 44 साल निवासी परसाही बाना थाना अकलतरा, प्रेम सागर रत्नाकर उम्र 47 साल निवासी ठड़गाबहरा थाना बलौदा के विरुद्ध अपराध क्रमांक 446 / 2023 धारा 302, 328, 304, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान मृतक संत कुमार साण्डे की पत्नी को पूछताछ करने पर बताया कि अपने पति की प्रताड़ना से तंग आकर उसको जान से मारने की नियत से अपने प्रेमी प्रेमसागर रत्नाकर के साथ मिलकर देशी शराब में जहर मिलाई थी, और जहरीली शराब को अपने पति को पीने के लिए दी थी। जहरीली शराब को पीने से संतकुमार साण्डे, संजय कुमार साण्डे, जितेन्द्र सोनकर का मृत्यु हो गया।

See also  वन रक्षक के 291 पद पर होगी सीधी भर्ती

प्रकरण सदर में आरोपी श्रीमती जयंती सांडे उम्र 44 साल निवासी परसाही बाना थाना अकलतरा, प्रेमसागर रत्नाकर उम्र 47 साल निवासी ठड़गाबहरा थाना बलौदा के विरूद्ध अपराध धारा सदर का सबुत पायें जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

https://johar36garh.com/chhattisgarh-news/three-including-two-brothers-died-due-to-drinking-alcohol-in-akaltara/