जांजगीर जिला के पामगढ़ में घर घुसकर 3 बहनों के साथ छेडछाड की गई| जिसकी शिकायत पीडिता ने थाना में की| पुलिस ने मामला दर्ज़ कर जाँच शुरू की| जिसपर 1 आरोपी को गिरफ्तार किया जबकि मामले में शामिल 2 विधि से संघर्षरत बालक को किशोर न्यायालय पेश उपरांत भेजा गया बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा भेजा गया| आरोपियो के विरुद्ध धारा 452, 354, 294, 506, 34 भा.द.वि. 8 पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई| मामला शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के ग्राम खरगहनी का है|
[metaslider id=153352]
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 05.09.2023 को आरोपी प्रेमलाल यादव उम्र 18 वर्ष जो अपने दो अन्य साथी (विधि से संघर्षरत बालको) के साथ मिलकर एक राय होकर पीड़ता के घर अंदर घुसकर पीड़िता एवं उसके दो नाबालिक बहनो को जबरदस्ती बेइज्जत करने की नियत से हाथ बांह को पकड़े जिसका विरोध करने पर मां बहन की बुरी बुरी गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट किये एवं जान से मारने की धमकी दिए, प्रार्थीया की लिखित आवेदन पर आरोपीगण के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
[metaslider id=152463]
विवेचना दौरान आरोपी प्रेमलाल यादव एवं उसके दो अन्य साथी (विधि से संघर्षरत बालक) को घटना के संबंध में पूछताछ किया जो जुर्म स्वीकार किए जाने से आरोपी प्रेमलाल यादव उम्र 18 साल को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया तथा प्रकरण में शामिल 02 विधि से संघर्षरत बालक को किशोर न्यायालय पेश उपरांत बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा भेजा गया|