14 साल बाद घर में हुआ बच्चा, उसे उठा ले गया चोर, वारदात अस्पताल के CCTV कैमरे में कैद

पंजाब के अमृतसर के एक सरकारी अस्पताल से बच्चा चोरी का मामला सामने आया है। यह घटना अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल में हुई है, बच्चा चोरी की पूरी वारदात अस्पताल के CCTV कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित परिवार का आरोपी है कि उनका बच्चा अस्पताल की लापरवाही की वजह से चोरी हुआ है।

[metaslider id=152463]

पीड़ित परिवार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उनकी बेटी के घर पर 14 साल बाद संतान पैदा हुई है। वो लोग गरीब हैं और प्राइवेट अस्पताल का खर्चा नहीं उठा सकते, इसलिए उन्होंने अपनी बेटी को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। अस्पताल में महिला की डिलीवरी अच्छे ढंग से हुई और उन्हें संतान की प्राप्ती हुई। लेकिन शनिवार रात एक महिला अस्पताल से उनके नवजात बच्चे को चुरा ले गई।

[metaslider id=153352]
परिवार का कहना है कि अस्पताल की सफाई का ठेका पंजाब सरकार प्राइवेट कंपनियों के हाथों में दे रखा है। अस्पताल के सफाई कर्मी आए दिन बदलते रहते हैं, हर एक चेहरा याद रखना आसान नहीं है। अगर यह सफाई की सरकारी हाथों में होता तो ड्यूटी कर्मचारी पूरी तरह मुस्तैद रहते है, तो आज जो हुआ वो न होता।

See also  देश में कोरोना के सक्रिय मामलाें में कमी

परिवार ने ये भी बताया कि अस्पताल के CCTV कैमरे में बच्चा चोरी की सारी घटना कैद हैं, जिसमे साफ दिखाई दे रहा है कि एक महिला काफी देर तक अस्पताल में बैठी रही और मौका देखते ही बच्चे को उठा कर फरार हो गई। इस घटना के बाद से बच्चे के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, बाकी मजीरों का कहना है कि अस्पताल की नालायकी और लापरवाही की वजह से आज एक परिवार का बच्चा गुम हो गया है।