एक महिला के साथ हुई बर्बरता के मामले में पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता महिला पशुधन सहायक के पद पर कार्यरत है. उसकी पति के साथ किसी बात पर अनबन चल रही थी. इससे गुस्साए पति ने उसका गला दबा दिया था. फिर उसके प्राइवेट पार्ट पर धारदार हथियार से वार किए. आरोपी पति ने उसे मरा समझकर नग्न हालत में सड़क पर फेंक दिया था.
[metaslider id=152463]
रायसिंहनगर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी कमलेश कुमार है. उसने करीब सप्ताहभर पहले आपसी कहासुनी के बाद अपनी पत्नी के साथ हैवानियत की थी. उसने पत्नी की हत्या करने की नीयत से उसका गला दबा दिया था. उसके बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए उसके प्राइवेट पार्ट पर धारदार हथियार से वार उसे जख्मी कर दिया.
[metaslider id=153352]
आरोपी ने उसे मरा समझकर बाद में निर्वस्त्र हालत में घर से दूर फेंक दिया. इसके बाद उसने अपनी पत्नी के परिजनों को फोन कर उसकी गुमशुदा होने की बात कही. लेकिन किस्मत से महिला बच गई. महिला को सड़क पर तड़पता देखकर लोगों ने उसे इलाज के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. वहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद श्रीगंगानगर रेफर कर दिया गया. उसके बाद पुलिस को मामले की सूचना मिली.

इस पर पुलिस ने पीड़िता से पूरे मामले की जानकारी ली. जांच में सामने आया कि पति-पत्नी के बीच आपस में काफी समय से विवाद चल रहा था. इसको लेकर दोनों के बीच अनबन हो रखी थी. इस पर पुलिस ने उसके पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की. मामले की कड़ी से कड़ी जुड़ने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अभी आरोपी से और पूछताछ की जा रही है. वहीं पीड़िता का अस्पताल में इलाज चल रहा है.