ट्रेन में लोग जगह पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. खासकर त्योहारों के समय. कुछ ऐसा ही देखने को मिला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में दो लोग सीट के लिए लड़ते नजर आ रहे हैं. वायरल हो रहा वीडियो चलती ट्रेन में बनाया गया है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो बिहार जा रही ट्रेन का है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लोग सीट के लिए आपस में लड़ते नजर आ रहे हैं. मामला इतना बढ़ जाता है कि दोनों हाथापाई पर उतर जाते हैं. वहीं, आसपास के लोग उन्हें रोकने की कोशिश करते हैं लेकिन वे दोनों फिर भी नहीं रुकते. इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग हैरान हैं और जमकर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग ठहाके भी लगा रहे हैं. लोगों को यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है.
वायरल हो रहे इस वीडियो पर अब तक चार लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं, कई लोगों ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो आग की तरफ वायरल हो रहा है. इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, ‘बहुत जबरदस्त लड़ाई.’ एक और यूजर ने लिखा, ‘यह लड़ाई बहुत खतरनाक है.’ वहीं, एक और यूजर ने लिखा, ‘रेलवे को इनपर एक्शन लेना चाहिए.’ बता दें कि इससे पहले भी सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियोज सामने आ चुके हैं.
https://twitter.com/gharkekalesh/status/1713588185853468770?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1713588185853468770%7Ctwgr%5E0f65e226422cfd5283ae49f4e23d041615113156%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=http%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F