पामगढ़ में शेषराज हरवंश को प्रत्यासी बनाए जाने के विरोध में, कांग्रेस कार्यकताओं का राजीव भवन में प्रदर्शन

कांग्रेस की दूसरी सूची में पामगढ़ विधानसभा से शेषराज हरवंश को प्रत्यासी बनाए जाने के बाद स्थनीय कार्यकताओं में खलबली मच गई थी| आंतरिक कहल के बाद अब बड़ी संख्या में कार्यकताओं ने प्रदेश के कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया है| पामगढ़ के स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस प्रत्याशी शेषराज हरबंश को टिकट दिए जाने का विरोध कर रहे हैं. प्रत्याशी बदलने की मांग करते हुए दर्जनों स्थानीय नेता हाथ में ‘बाहरी भगाओ, पामगढ़ बचाओ’ पोस्टर लिए हैं|

शेषराज हरवंश को टिकट दिए जाने से अनेक कांग्रेस नेताओं में रोष देखने को मिल रहा है.खास कर पूर्व प्रत्याशी गोरेलाल बर्मन के अलावा पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सालों से लगातार काम कर रहीं पूर्व लोकसभा सांसद एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ स्व. परसराम भारद्वाज की बेटी रोमा परसराम भारद्वाज ने भी टिकट नहीं मिलने पर सोशल मीडिया में अपना दर्द बयां किया है. इसके साथ ही टिकट मिलने से पूर्व भी कार्यकर्ताओं का पोस्टर वार भी चला था| जिसमें बाहरी प्रत्याशी का विरोध करने की बात कही थी|

See also  मानसिक तनाव से गुजर रहे बेरोजगार, राज्य सरकार अपना वादा पूरा करे : अमित जोगी

आपको बता दें की इससे पहले 2013 में भी शेष राज को पामगढ़ से प्रत्यासी बनाया गया था| जिसका उस समय भी काफी विरोध हुआ था| उस चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था|

[metaslider id=152463]