CG : चेकिंग पॉइंट पर घुसा लोहे से भरा ट्रक, ड्यूटी पर तैनात कैमरामैन की मौत, आरक्षक गंभीर 

छत्तीसगढ़ के आरंग विधानसभा में चुनाव के मद्देनजर बनाए गए चेकिंग पॉइंट पर अनियंत्रित ट्रक घुस गई. जिससे चुनावी ड्यूटी में तैनात कैमरामैन की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि एक प्रधान आरक्षक घायल हो गया है| मौक पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है|

जानकारी के अनुसार घटना बीती रात की है. पारागांव रायपुर जिले का अंतिम छोर का गांव है, जो नेशनल हाईवे 53 पर है. यहां विधानसभा चुनाव के मद्देनजर स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) तैनात है और जिले के अंदर प्रवेश करने वाले वाहनों की चेकिंग और वीडियोग्राफी करते है. ट्रक क्र. CG06 GP 5155 सरायपाली से लोहे का सामान लेकर भिलाई जा रहा था. तेज रफ्तार ट्रक पारागांव के पास अनियंत्रित होकर एसएसटी पॉइंट, यात्री प्रतीक्षालय और अस्थायी चेक पोस्ट को अपनी चपेट में ले लिया.

घटना में वीडियोग्राफर ग्राम छतौना (फरफौद) निवासी धनंजय धीवर (उम्र 22 वर्ष) की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि आरंग थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक उत्तम सोनी घायल हो गए हैं. घटना के वक्त आरोपी ट्रक चालक गोपाल सोनवानी और हेल्पर वीरेंद्र सिदार नशे में धुत्त थे. पुलिस ने ट्रक चालक और हेल्पर को हिरासत में ले लिया है. प्रशासन द्वारा मृतक धनंजय धीवर का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया है.

See also  छत्तीसगढ़ में दंडवत करते कलेक्ट्रेट पहुंचे पति-पत्नी, कहा 'इतनी बार मंदिर जाते तो भगवान दर्शन दे देते'