ट्रक के नीचे आया बाइक सवार युवक, बाल-बाल बची जान, विडियो देख सभी हैरान 

जाको राखे साईंया मार सके न कोई यह कहावत इस घटना पर साफ बैठती है |  हाल ही में वायरल हो रहे इस वीडियो को देख लीजिए। इसमें एक शख्स तेज रफ्तार बाइक चलाते दिख रहा है। अचानक वो एक ट्रक और कार के बीच जरा सी जगह से अपनी बाइक को निकालने की कोशिश करने लगता है, पर एक कार चालक अपनी गाड़ी का दरवाजा खोल देता है, जिससे शख्स टकराकर नीचे गिर जाता है। पर जैसे ही वो नीचे गिरता है, उसके ऊपर टैंकर चढ़ जाता है। गनीमत ये रही कि वाहन का टायर उसके ऊपर नहीं चढ़ता। वो टैंकर और जमीन के बीच में ही फंस जाता है। तुरंत ही चालक गाड़ी रोक देता है और शख्स नीचे से रेंगते हुए बाहर आ जाता है।

 ट्रक के नीचे आया बाइक सवार युवक, बाल-बाल बची जान, विडियो देख सभी हैरान 

वायरल वीडियो को ट्विटर पर(@cctvidiots) नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। कैप्शन में लिखा है- लापरवाह महिला के कारण शख्स की जान जोखिम में पड़ गई। दरअसल, फुटेज को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे किसी महिला ने कार का दरवाजा खोला हो। लेकिन वीडियो ब्लर होने के कारण ये स्पष्ट नहीं है कि कार खोलने वाली महिला है या पुरुष। इस दिल दहला देने वाले हादसे को देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। लोग भी इसे देख हैरान रह गए हैं। एक यूजर ने कमेंट किया- क्या ये शख्स दुनिया का सबसे किस्मत वाला व्यक्ति है? दूसरे ने लिखा- बहुत लकी इंसान है। इस वीडियो को 84 लाख व्यूज मिल चुके हैं। ये देखने के बाद आपके मन में क्या ख्याल आया? कमेंट कर हमें अपने रिएक्शन बताएं।

 ट्रक के नीचे आया बाइक सवार युवक, बाल-बाल बची जान, विडियो देख सभी हैरान 

Join WhatsApp

Join Now