Advertisement

पामगढ़ : महिला मित्र ने फेसबुक पर बातें की बंद, युवक ने युवती का फोटो अपलोड कर लिखी अश्लील शब्द, आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर जिला के पामगढ़ में एक युवक की दोस्ती फेसबुक के माध्यम से एक युवती से हुई| कुछ दिन बातें करने के बाद युवती ने बातें करना बंद कर दिया| इस बात से नाराज युवक ने युवती की फोटो अपलोड कर अश्लील शब्द लिखकर वायरल कर दिया| युवती की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार का रिमाण्ड पर भेज दिया है| मामला पामगढ़ थाना क्षेत्र का है|

पुलिस  से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया की जान पहचान फेसबुक के माध्यम से वर्ष 2020 में आरोपी राजेश कुमार दिनकर उम्र 38 वर्ष ग्राम कोड़ाभाट थाना पामगढ़ हुई थी, एक दूसरे दोनों आपस में एक साल तक फेसबुक से  बात करते थे। इसके बाद प्रार्थिया बात करना छोड़ दी थी, आरोपी द्वारा 17 जून 2023 एवं 27- 28 अप्रैल 2023 से लगातार प्रार्थिया एवं उनके अन्य सहेली की फोटो को फेसबुक में डालकर अश्लील गाली गलौच कर अपमानित कर रहे है, तथा प्रार्थीया के फोटो में अश्लील शब्द लिखकर फेसबुक सोशल मीडिया में अपलोड किया है, की रिपोर्ट पर थाना पामगढ़ में आरोपी के विरुद्ध 326/2023 धारा 509 ख भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान आरोपी राजेश कुमार दिनकर उम्र 38 वर्ष ग्राम कोड़ाभाट थाना पामगढ़ से घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जो अपना जुर्म स्वीकार किया गया है तथा आरोपी के कब्जे से 01 नग मोबाइल बरामद किया जाकर  विधिवत दिनांक 21.10.23 को गिर0 कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है