जेठ ने विवाहिता के साथ किया दुष्कर्म का प्रयास, विरोध करने पर फेंका तीसरी मंजिल से, पति, जेठ- जेठानी, ससुर और सास गिरफ्तार

 गाजियाबाद के कविनगर थाना इलाके की एक कॉलोनी में जेठ ने विवाहिता के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर विवाहिता को जेठ ने यह कहकर तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया कि तू खुद नहीं मरेगी, हम तुझे मार देते हैं। तीसरी मंजिल से फेंकने की वजह से विवाहिता की रीढ़ की हड्डी में फ्रेक्चर हो गया। उसको गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भाई की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पति, जेठ- जेठानी, ससुर और सास को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि विवाहिता की शादी 2021 में निजी कंपनी में कार्यरत अधिकारी से हुई थी। विवाहिता को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसका दो माह का एक बेटा भी है। 20 अक्तूबर को विवाहिता को होश आया तो उसने बताया कि उसके साथ उसके जेठ ने दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर उसको यह कहते हुए तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया कि तू खुद नहीं मरेगी, हम तुझे मार देते हैं। विवाहिता ने यह भी बताया कि जेठ उसके साथ पहले भी कई बार अश्लील हरकत कर चुका था। उसके पति ने भी उससे कई बार मारपीट की थी।

See also  राजस्थान-सिरोही से गुजरात पहुंची 4.92 लाख रुपये की विदेशी शराब जब्त, चार आरोपी गिरफ्तार

लगातार उस पर छह लाख लाने का दबाव बनाया जा रहा था। विवाहिता का आईसीयू में उपचार चल रहा है। विवाहिता के भाई ने मामले में शिकायत देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। नामजदों को गिरफ्तारी कर ली गई है। विवाहिता के बयान भी दर्ज किए गए हैं।