देश भर में आज दशहरा का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. इस त्योहार को लेकर हमेशा की तरह लोगों में जबरदस्त क्रेज दिखाई दे रहा है. दशहरा की खास बात यह है कि इसकी तैयारी दस दिन पहले से ही शुरू हो जाती है. लोग जगह-जगह रामायण के किरदारों का रूप धरते हैं और रामलीला करते हैं. दशहरे वाले दिन तो रावण के साथ-साथ मेघनाथ और कुंभकर्ण का भी पूतला जलाया जाता है. सोशल मीडिया पर रामलीला से जुड़े कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. मगर अभी जो वीडियो सामने आया है वो इन सबसे एक कदम आगे का है. इस वीडियो में रावण बना शख्स गुटखा खाता दिख रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किसी जगह पर रामलीला खेली जा रही है. एक पांडाल बनाकर उसे सोने की लंका के रूप में पेश किया गया है. एक शख्स रावण के गेटअप में नजर आ रहा है. मालूम होता है वो अपने रोल के लिए तैयार है. स्टेज पर परफॉर्मेंस से पहले रावण थोड़ा रिलेक्स करने के लिए बाहर आया हुआ है. रावण बना शख्स अचानक जेब से गुटखा निकलता है और मुंह में दबा लेता है. रावण बना शख्स सबकी नजरों से तो बच गया मगर कैमरों की निगाहों में उसकी हरकत छप गई. किसी ने इस दौरान वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
‘रावण’ का वीडियो हुआ वायरल
वीडियो में आप आगे देखेंगे कि मुंह में गुटखा दबाकर रावण बना शख्स धुंआ उड़ा देता है और अपने रोल के लिए बैक स्टेज चला जाता है. दशहरे के मौके पर यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल होने लगा है. इसे @Gauraw2297 नाम के एक्स हैंडल (पहले ट्विटर) पर शेयर किया गया है. साथ ही कैप्शन में लिखा गया है, ‘वध से पहले गुटखा सेवन करते लंकापति.’ चंद सेकेंड का यह वीडियो हजारों की संख्या में लाइक और व्यूज बटोर चुका है. साथ ही नेटिजन्स के फनी रिएक्शन इस वीडियो पर आने शुरू हो गए हैं.
अपने वध से कुछ क्षण पूर्व लंकापति , लंका में बैठ मधुमोहित नृत्य करती नृत्यांगनाओं के बीच सुकून से “रजनीगंधा” खाते हुए।
बोलो सियावर राम चंद्र की जय!!#HappyDussehra #VijayaDashami #RavanDahan #ravan #shreeram pic.twitter.com/WTLPi6XcgX
— Neeraj Pratap Singh( நீரஜ் பிரதாப்) (@Neerajup60) October 23, 2023