रावण के भेष में निकली राखी सावंत, लोगों ने कहा तेल डाल के जला दें

24 अक्टूबर को पूरे देश में विजयदशमी (Vijayadashami) मनाई गई है और इस दिन अच्छाई पर बुराई की जीत के मैसेज के साथ 10 सिर वाले रावण का दहन किया जाता है.24 अक्टूबर 2023 को मां दुर्गा के विसर्जन के साथ साथ शाम को रावण के बड़े-बड़े पुतले भी फूंके जाते हैं. बॉलीवुड सेलेब्स भी दशहरे के त्योहार को धूमधाम से मना रहे हैं. इसी बीच दशहरे के इस पावन त्योहार पर बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में राखी सावंत रावण के रूप में नजर आ रही हैं. इस वीडियो में उन्हें रावण के अवतार में देखा जा सकता है. वीडियो में राखी रावण बनकर फैन्स को दशहरे की बधाई देती नजर आ रही हैं.

सोशल मीडिया पर राखी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें आप देख सकते हैं कि दशहरे के मौके पर राखी खुद रावण बनी हुई हैं. विरल भयानी ने इस वीडियो को अपने इंस्टा पेज पर शेयर किया है. इससे पहले राखी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह मलाइका के बर्थडे पर उनकी नकल उतारती नजर आई थीं. राखी ने यहां ब्लैक और गोल्डन रावण स्टाइल में कैरी की है. इसमें वह हाथ में गदा, और धनुष-वबाण लिए भी नजर आ रही हैं. वहीं राखी के इस नए वीडियो पर लोग उन्हें ट्रोल करते नजर आ रहे हैं.

See also  साइबर अपराध पर आधारित फिल्म ‘कंट्रोल’ 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

राखी ने अपने लुक को बिल्कुल रावण टच देने के लिए माथे पर तिलक लगाया और पेन से मूछें भी बनाई हैं. वहीं, उन्होंने 10 सिरों वाला मुकुट भी पहना है. हालांकि, उनके आस-पास मौजूद लोग उन्हें देखकर अपनी हंसी ही नहीं रोक पा रहे हैं. दूसरी ओर सोशल मीडिया पर भी उनका ये नया अवतार काफी वायरल होने लगा है, जिस पर यूजर्स ने ढेरों कमेंट्स भी करने शुरू कर दिए हैं. एक यूजर ने लिखा- राखी बनी फातिमा, फातिमा बनी रावण, रावण की तरह इसकी भी 10 चेहरे हैं. दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आखिरकार ये असली अवतार में आ ही गई.’ एक और यूजर ने लिखा, ‘एक को तो झेल नहीं पा रहे 9 सिर को कहां से झेलेंगे.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘हे प्रभु पहले इसको बाण मारो.’ इसी तरह के कई कमेंट्स यूजर्स कर रहे हैं.

इससे पहले राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वह रानी मुखर्जी परिवार के नॉर्थ बॉम्बे सर्बोजनिन दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंची थीं. इस दौरान राखी सावंत ने पीच कलर की साड़ी पहनी हुई थी.राखी का साड़ी लुक देख लोग हैरान हो गए थे. हालांकि राखी सावंत साड़ी में बेहद ही सुंदर लग रही थीं. राखी का साड़ी वाला लुक देखकर फैंस काफी हैरान नजर आए थे

See also  डिज़्सनी+ हॉटस्टाोर के शो ‘रीता सान्यामल’ में अदा शर्मा ने पहली बार गाया रैप गाना

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

nbsp;