फनी वीडियोज़ के नाम पर लोग अजीबोगरीब रील्स बना रहे हैं, जिन्हें देखने के बाद तारीफ का तो पता नहीं, लेकिन यूजर्स द्वारा खरी-खोटी जरूर सुनने को मिल रही है. कुछ लोग अपनी क्रिएटिविटी दिखाकर सोशल मीडिया पर पॉपुलर हो रहे हैं तो कुछ लोग वल्गर डांस और अजीबोगरीब कंटेंट के साथ नेगेटिव पॉपुलैरिटी बंटोर रहे हैं.
इन दिनों इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप यह कहने पर मजबूर हो जाएंगे कि अपने देश के लोग क्रिएटिविटी के नाम पर आखिर ये कर क्या रहे हैं. दरअसल वीडियो में एक पति-पत्नी डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. मगर इस वीडियो के वायरल होने के पीछे की वजह इनका डांस नहीं है, बल्कि अंकल द्वारा किया गया श्रृंगार है. जैसा कि आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि पत्नी ने सबसे पहले तो अपने पति का औरतों की तरह श्रृंगार किया. फिर उसको ‘मोहब्बतें’ फिल्म के गाने ‘पैरों में बंधन है’ पर खूब डांस करवाया.
वीडियो में पति माथे पर बिंदी लगाया हुआ और लेडीज़ मैक्सी पहना हुआ नजर आ रहा है. पत्नी खुद तो नाचती ही है, साथ ही साथ पति को भी डांस करने के लिए कहती है. वीडियो में पति को देखकर तो ऐसा लग रहा है कि वह डांस करने में बिल्कुल इंटरेस्टेंड नहीं है. लेकिन पत्नी के कहने पर उसे ऐसा करने के लिए मजबूर होना पड़ा. पति डांस करते वक्त कोई खास एक्सप्रेशन नहीं देता. जबकि पत्नी पूरे हाव-भाव के साथ डांस करती हुई नजर आ रही है.
इस वीडियो पर यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने कहा, ‘रील के नशे ने किसी को नहीं छोड़ा.’ जबकि दूसरे यूजर ने कहा, ‘आजकल लोग सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए कुछ भी कर रहे हैं.’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘ये अंकल यह सब करने के लिए मान कैसे गए’.
Arrange marriages are scary what if pic.twitter.com/QFD1Rtxmf2
— desi mojito 🇮🇳 (@desimojito) October 24, 2023