सोशल मीडिया की दुनिया में यूं तो सैकड़ों हजारों की संख्या में वीडियो रोजाना अपलोड किए जाते हैं. मगर इनमें से कुछ ही नेटिजन्स को हंसाने का दम रखते हैं. मगर शादी-विवाह का कोई भी वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर छा जाता है. इनमें दिखने वाले अलग-अलग नजारे हर किसी को लोटपोट कर देते हैं तो कई आपको हैरत में डाल देते हैं.
ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देख सकते हैं कि जयमाला सेरेमनी में दूल्हन ने दुल्हे को माला पहनाने से पहले अचानक किस कर लिया. दोनों के परिवार वाले भी वहां मौजूद हैं. दुल्हन की ये हरकत देखकर दुल्हा शर्मा जाता है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @memecentral.teb नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा गया है, ‘वाह क्या सीन है.’ इसे सोशल मीडियो पर खूब शेयर किया जा रहा है और लोग इसपर खूब कमेंट भी कर रहे हैं. फ्रेम में कैद हुआ नजारा गजब का है. इसमें देखा जा सकता है कि दुल्हन जयमाला से पहले ही दुल्हे के गाल पर किस कर देती है और दुल्हा शर्म से लाल हो जाता है.
लोग इस वीडियो को देखकर अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. वहीं, कुछ लोगों को यह वीडियो बेहद रोमांटिक भी लग रहा है. वीडियो देखकर एक यूजर ने लिखा, ‘बेहद रोमांटिक वीडियो.’ एक और यूजर ने लिखा, ‘दुल्ला शर्मिला है.’ वहीं, एक और यूजर ने लिखा, ‘बहुत मजेदार वीडियो.’
View this post on Instagram