छत्तीसगढ़ की राजधानी अब फिल्मों में दिखाएँ जाने वाली सीन की तरह खौफनाक होते जा रही है| पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने से मना करने पर बदमाशों ने महिला के पति और उसके दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया| जिससे पति गंभीर रूप से घायल हो गया| जबकि उसके दोस्त की मौत हो गई| पुलिस दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है| यह मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, खमतराई थाना क्षेत्र उरकुरा इलाके में एक युवक विजय निर्मलकर की चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि लोकेश ने अपनी पत्नी के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना को लेकर आपत्ति जताई थी. लोकेश अपने दोस्त विजय निर्मलकर के साथ मनचले बदमाश को समझाने उसके घर गया था. जहां आरोपी मिथिलेश वर्मा और जय प्रकाश वर्मा ने लोकेश और उसके दोस्त विजय पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. घटना में घायल दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान विजय निर्मलकर की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या का केस दर्ज कर लिया है.
