13 नवंबर, सोमवार आज का दिन कैसा गुजरेगा? वे कौन-से उपाय हैं, जिन्हें करने से आप अपने दिन को बेहतर बना सकते हैं. यहां हम आपको कुछ ऐसी टिप्स देंगे, जिन्हें फॉलो कर आप अपने दिन को शुभ और सफल बना सकते हैं. आज के राशिफल में हम आपको कुछ असरदार बातें भी बताएंगे, जिसकी मदद से आप आज होने वाले नुकसान को भी कम कर सकते हैं. आइए, जानिए किस राशि के लिए कैसा रहेगा आज का दिन…
मेष राशिफल (Aries Daily Horoscope)
मेष राशिफल के लोग विपरीत परिस्थितियों को धैर्य और शांति से अपने अनुकूल बनाएं. गुस्से और आवेश से परिस्थितियां बिगड़ सकती हैं. अगर भूमि संबंधी कोई गतिविधि चल रही है, पेपर संबंधी कार्यवाही को लेकर कुछ गलतफहमियां आ सकती हैं.
ग्रह स्थिति अनुकूल बनी हुई है. विदेश संबंधी कारोबार में परिस्थितियां कुछ अनुकूल होने के आसार हैं. कमीशन, बीमा आदि जैसे कामों में सफलता मिलेगी. ऑफिस में कर्मचारियों और स्टाफ का उचित सहयोग बना रहेगा.
वृषभ राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
वृषभ राशिफल के लोग संबंधियों के अचानक आगमन से आपके महत्वपूर्ण कामों में व्यवधान आ सकते हैं. और अगर आप अपने कामों पर ध्यान देते हैं तो परिवार जनों की नाराजगी रह सकती है. यानी कि दोनों तरफ से आपको दिक्कत ही होने वाली है. काम के साथ-साथ संबंधों को भी मजबूत रखने की जरूरत है.
पार्टनरशिप करने का प्लान बन रहा है तो यह डील आपके लिए फायदेमंद साबित होगी. सिर्फ दूसरों की बजाए अपने फैसलें को ही सबसे ऊपर रखना बेहतर है. अधिकतर समय मार्केटिंग और बाहर की गतिविधियों में ही व्यतीत हो जाएगा.
मिथुन राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
मिथुन राशिफल के लोग दूसरों के मामले में बिन मांगी सलाह देना आप की मान-हानि का कारण बनेगा, इसलिए अपने काम से ही मतलब रखें. अगर कोई काम बनते बनते बीच में रुक सकता है, तो इसकी वजह आपकी एकाग्रता में कमी ही है. इस बात का ध्यान रखें.
मीडिया, आर्ट्स, कंप्यूटर आदि से जुड़े कारोबार में लाभदायक स्थितियां बन रही है. परंतु फिर भी कंपटीशन संबंधी परिस्थितियों का सामना करना ही पड़ेगा. सरकारी सेवा में काम कर रहे लोगों को आज अपनी मर्जी के विपरीत कोई ड्यूटी करनी पड़ सकती हैं..
कर्क राशिफल (Cancer Daily horoscope)
कर्क राशिफल के लोग ससुराल पक्ष के साथ संबंधों में खटास ना आने दे. वरना इसकी वजह से आपका दांपत्य जीवन भी प्रभावित हो सकता है. ईगो की वजह से आप अपना नुकसान कर सकते हैं. समय अनुसार अपने व्यवहार में भी बदलाव लाएं.
वर्कप्लेस में बहुत अधिक कंपटीशन बनी रहेगी. कामों को सुचारु रुप से पूरा करने के लिए मेहनत की जरूरत है. हालांकि सही समय पर उचित फैसलें लेने से आपकी काफी समस्याएं हल भी हो जाएंगी. ऑफिस में आपका प्रभुत्व बना रहेगा.
सिंह राशिफल (Leo Daily Horoscope)
सिंह राशिफल के लोग किसी भी तरह की यात्रा को आज टालना ही बेहतर है. क्योंकि इसमें फायदे की बजाय नुकसान होने की ज्यादा आशंका है. आलस को अपने ऊपर हावी ना होने दें, इसकी वजह से आपकी कुछ काम रुक भी सकते हैं.
अभी परिस्थिति वंश व्यवसायिक गतिविधियां कुछ धीमी ही रहेंगे. इस समय व्यवसाय में आंतरिक व्यवस्था में कुछ बदलाव लाने की भी जरूरत है. इसमें अपने कर्मचारियों का भी सहयोग लेना उचित रहेगा. अभी किसी भी व्यवसायिक गतिविधि में ज्यादा निवेश ना करें.
कन्या राशिफल (Virgo Daily horoscope)
कन्या राशिफल के लोगों की पैसे के लेनदेन संबंधी किसी काम में गलती होने से नुकसान होने की स्थिति बन रही है. इसकी वजह से संबंध भी खराब हो सकते हैं. संतान की गतिविधियों पर भी नजर रखें तथा कुछ समय उनके साथ जरूर व्यतीत करें.
वर्कप्लेस में मंदी का असर बना रहेगा. व्यवस्था में कुछ बदलाव लाने की जरूरत है. हालांकि आपका व्यवसायिक एटीट्यूड आपकी तरक्की में सहायक रहेगा. बीमा एजेंट अपना टारगेट पूरा कर लेंगे.
तुला राशिफल(Libra Daily Horoscope)
तुला राशिफल की महिला वर्ग को अपने ससुराल पक्ष से कुछ शिकायतें रह सकती हैं. परंतु संबंधों को बेहतर बनाए रखने के लिए खुद के प्रयास भी जरूरी है. दूसरों के झगड़ों में दखलअंदाजी ना करें, वरना लेने के देने पड़ सकते हैं. छोटी-मोटी निगेटिव बातों को नजरअंदाज कर दे.
कारोबार में नए-नए तरीकों को अपनाना जरूरी है. क्योंकि वर्तमान वातावरण की वजह से कार्य प्रणाली में भी बदलाव आ रहा है. कामकाज में गोपनीयता का ध्यान जरूर रखें. कंपटीशन के दौर में कारोबार के प्रति पूरी तरह चौकन्ना रहना जरूरी है.
वृश्चिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
वृाश्चिक राशिफल के लोग ध्यान रखें कि बहुत अधिक सोच-विचार करने में कुछ उपलब्धियां हाथ से निकल भी सकती हैं. व्यवसायिक तनाव की वजह से घर का वातावरण पर भी असर पड़ेगा. अनावश्यक यात्राओं से परहेज करें, क्योंकि इसमें पैसा और समय बेकार ही होगा.
कारोबार को बढ़ाने के लिए किसी नए काम की शुरुआत संबंधी योजना बनेगी. आपके फैसलें भी पॉजिटिव रहेंगे. युवा वर्ग को किसी व्यक्तिगत समस्या की वजह से करियर संबंधी व्यवधान का सामना करना पड़ सकता है.
धनु राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
धनु राशिफल के लोगों की आर्थिक स्थिति कुछ सामान्य ही रहेगी. विरोधी सक्रिय होकर आपके कामों में विघ्न डाल सकते हैं, परंतु चिंता ना करें, उन्हें कामयाबी नहीं मिलेगी. चचेरे भाई-बहनों के साथ संबंधों में कुछ गलतफहमियां आ सकती हैं. इसलिए किसी भी तरह के वार्तालाप में सावधान रहें.
व्यवसायिक स्थल पर माहौल शांतिपूर्ण बना रहेगा. परंतु कंपटीशन का सामना करना पड़ सकता है और आप सफल भी रहेंगे. व्यवसायिक महिलाओं को अपनी किसी योजना को लेकर उचित सफलता मिल सकती है.
मकर राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
मकर राशिफल के लोगों को संतान की कोई निगेटिव गतिविधि का पता चलने से आपकी चिंता बढ़ सकती हैं. परंतु परिस्थितियों को गुस्से और आवेश से ना समझाएं. यह समय धैर्य और संयम से समाधान निकालने का है.जल्दबाजी में कोई फैसला लेने से दिक्कत आ सकती है.
वर्कप्लेस में आज बहुत अधिक मेहनत की जरूरत है. पैसे संबंधी लेनदेन को स्थगित रखें. साझेदारी संबंधी कारोबार में विशेष उपलब्धि मिलेगी. युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे, जिससे उनके अंदर आत्मविश्वास बढ़ेगा. कोई ऑफिशियल यात्रा भी संभव है.
कुंभ राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
कुंभ राशिफल के लोग किसी मित्र अथवा संबंधी द्वारा गलतफहमी पैदा होने से आपसी पारिवारिक संबंधों में खटास आ सकती है. बेहतर होगा कि दूसरों की बातों पर भरोसा ना करें. खर्चों के साथ-साथ अपनी आर्थिक स्थिति का भी ध्यान रखें.
व्यवसायिक गतिविधियों में अब पॉजिटिव हलचल होने के योग बन रहे हैं. धन संबंधी मामलों और योजनाओं को कार्य रूप देने के लिए भी समय अनुकूल है. अगर कोई नए कार्य प्रणाली को शुरू करने की योजना बन रही है, तो आज उस पर काम ना करें.
मीन राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
मीन राशिफल के लोगों की संतान को किसी प्रोजेक्ट में ना कामयाबी मिलने से घर में उदासी का माहौल रहेगा. लेकिन इस समय उसका मनोबल बनाना ज्यादा जरूरी है. किसी मित्र की सलाह पर अमल करने से पहले सोच-विचार अवश्य करें. फैसलें गलत हो सकते हैं.
वर्कप्लेस की आंतरिक व्यवस्था रखरखाव में बदलाव होंगे और खर्चों की भी अधिकता बनी रहेगी. हालांकि इसके परिणाम पॉजिटिव ही रहेंगे. अगर किसी के साथ साझेदारी करने की स्कीम बन रही है तो समय अनुकूल है. सरकारी सेवा में काम कर रहे लोगों का कार्यभार कुछ हल्का होने से राहत की सांस लेंगे.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. johar36garh.Com इसकी पुष्टि नहीं करता है.