पापा के परी की कुटाई, सोई हुई लड़की के बॉयफ्रेंड का आया फ़ोन, मम्मी उठाया काल

0
1306

इंसान के लिए युवावस्था काफी अहम स्टेज होता है. एक बच्चा जब पूरी तरह से परिपक्व नहीं होता और ना ही उसमें बचपना ही रहता है. इस दौरान मां बाप को हमेशा इस बात की चिंता रहती है कि कहीं उनके बच्चे गलत राह पर ना चले जाएं. युवावस्था में बच्चों के दोस्त, उनकी सांगत उनके भविष्य को काफी प्रभावित करते हैं. इस दौर में अपने अपोजिट सेक्स के पार्टी अट्रैक्शन भी कॉमन है. लेकिन कहीं समझदारी के अभाव में बच्चे कोई गलत कदम ना उठा लें, इस डर से पेरेंट्स को सख्ती बरतनी पड़ती है.

 

इसे भी पढ़े :-छत्तीसगढ़ में बिना एटीएम किसान के खाते से निकाले चार लाख रुपये, जांच में जुटी पुलिस

 

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया. इसमें एक मां को अपनी सोई हुई बेटी के मोबाइल पर आए कॉल को अटेंड करते देखा गया. बेटी के फोन पर बातचीत करने के बाद मां को इतना गुस्सा आया कि सुने नींद से सोई अपनी बेटी को वहीं मारना शुरू कर दिया. नींद से उठकर घबराई बेटी खुद को बचाती नजर आई. लेकिन मां के थप्पड़ों से बच नहीं पाई.

 

इसे भी पढ़े :-Paidwork एप्लीकेशन, घर बैठे मोबाइल से कमाएं हर दिन पैसे, देखें पूरा डिटेल

 

वायरल हो रहे इस वीडियो की शुरुआत में एक मां अपनी बेटी के पास लेटी नजर आई. मां ने अपनी बेटी को चादर उढ़ाई. लेकिन तभी उसकी बेटी का मोबाइल बजा. स्क्रीन पर लव के नाम से कॉल को आते देखा जा सकता है. मां ने फोन रिसीव किया और बातचीत शुरू की. जैसे ही लड़के को अहसास हुआ कि फोन लड़की की मां ने उठाया है उसने कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया. लेकिन तब तक तो कांड हो चुका था. कॉल रखते ही मां ने बेटी की कुटाई शुरू कर दी.

 

इसे भी पढ़े :-हर महीने घर आएगी 45 हजार रु तक की इनकम, अगर पत्नी के नाम खोलें ये खाता