बुजुर्ग के ऊपर से गुजर गई पूरी ट्रेन, एक खरोच तक नहीं आई, हैरान कर देने वाला विडियो

एक बुजुर्ग पटरी के नीचे लेटा रहा और पूरी ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई। जिसने भी इस नजारा को देखा उसकी सांसे थमी रही। पूरी ट्रेन गुजरने के बाद वहां मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो मध्य प्रदेश के गुना जिले का है।

मामला गुना रेलवे स्टेशन का है, जहां शुक्रवार को दोपहर प्लेटफार्म क्रमांक 3 में एक बुजुर्ग पटरियों के बीच सो रहा था। इसी बीच मालगाड़ी (ट्रेन) ऊपर से निकलने लगी। जब लोगों की नजर पड़ी तो उनकी चीखें निकल गई। पटरी (एंगल) के नीचे बुजुर्ग का सिर होने से उसे खरोच भी नहीं आई। घटना के बाद रेलवे पुलिस ने बुजुर्ग को जमकर डांट लगाई और वहां से भगाया। वहां खड़े लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया, जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

See also  फैंस को झटका: चुनाव आयोग ने रिंकू सिंह को मतदाता जागरूकता अभियान से हटाया