Friday, November 22, 2024
spot_img

3 ऐसे वर्क फ्रॉम होम जॉब, जो घर बैठे आपको अच्छी कमाई

कोविड-19 महामारी के दौरान हममें से अधिकांश लोगों को घर से काम करने का मौका मिला. कुछ कंपनियां ना चाहते हुए भी घर से काम कराने पर मजबूर रहीं, लेकिन इसने वर्क फ्रॉम होम के मॉडल को चर्चा में ला दिया. जब धीरे-धीरे कोरोना के केस कम होने लगे तो कुछ कंपनियों ने हाइब्रिड मॉडल को भी अपने यहां लागू कर दिया है. आज के समय में कई सारे ऑफिसेज खुल गए हैं. इन सब के बीच लोगों के पास वर्क फ्रॉम होम करने के कई सारे विकल्प हैं. अगर आप घर बैठे काम करना चाहते हैं और अच्छी सैलरी की तलाश भी कर रहे हैं. तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको 3 ऐसे वर्क फ्रॉम होम जॉब बताने वाले हैं, जिससे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं.

फ्रीलांस राइटिंग में बना सकते हैं करियर

अगर आपके पास लिखने की स्किल है तो आप घर से फ्रीलांस राइटिंग का काम शुरू कर सकते हैं. इसके लिए कई मीडिया हाउसेज से लेकर दूसरी कंपनियां तक मौका दे रही हैं. आप चाहें तो अपवर्क और फिवरर पर अपनी आईडी क्रिएट कर वहां से काम उठा सकते हैं. वहां इंडिया ही नहीं विदेश से भी काम मिल जाता है. अगर आपको किसी फॉरेन क्लाइंट का काम मिलता है तो उससे पैसे लेने लिए आपको एक PayPal अकाउंट क्रिएट करना होगा. उसके बाद आप असानी से पैसे अपने अकाउंट में मंगा सकते हैं. अगर इससे होने वाली कमाई की बात करें तो आप औसतन 40-50 हजार महीने की कमाई कर सकते हैं.

डेटा एनालिसिस से करें मोटी कमाई

आज के समय में डेटा एनालिसिस की डिमांड मार्केट में काफी बढ़ी है. अगर आपको यह काम आता है तो आप किसी भी कंपनी में अप्लाई कर जॉब ले सकते हैं. इतना ही नहीं अगर आप किसी अच्छे जॉब ऑप्शन के बारे में सोच रहे हैं तब भी आप इसपर विचार कर सकते हैं. इसके लिए कोर्सेरा पर ऑनलाइन कोर्स भी मिल जाते हैं. जहां से आप कुछ महीने की ट्रेनिंग ले सकते हैं. एक बार जब आप इस काम को सीख जाएंगे तब आपको आसानी से काम मिल जाएगा. इस काम करने के लिए बस आपके पास इंटरनेट कनेक्शन और एक कंप्यूटर या लैपटॉप होना चाहिए. इस फील्ड में भी फ्रीलांस वर्क के ऑफ्शन मौजूद हैं. कमाई की बात करें तो 200 रुपये से 1,500 रुपये प्रति घंटा का इनकम जनरेट कर सकते हैं.

ट्रांसलेटर के फील्ड में भी है शानदार मौका

अगर आपके पास एक से अधिक भाषाओं का ज्ञान है तो आप ट्रांसलेटर के तौर पर घर बैठे काम शुरू कर सकते हैं. अंग्रेजी में अच्छी कमांड है और हिंदी भी साथ में आती है तो हिंदी से इंग्लिश या इंग्लिश से हिंदी ट्रांसलेशन का काम आप अपवर्क या किसी संस्था के साथ जुड़कर कमाई कर सकते हैं. कमाई की बात करें तो आपको प्रति वर्ड 1 से 2 रुपये का औसतन रेट मार्केट में मिल जाता है. यानी आप दिन में अगर 1 हजार वर्ड भी ट्रांसलेट करते हैं तो महीने की 30 हजार की कमाई कर सकते हैं.

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles