बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे राज्य में शराबबंदी लागू की हुई है. इसके बावजूद बिहार में बड़ी संख्या में शराब तस्करी के मामले सामने आते हैं. जहां पुलिस विभाग भी शराब की गैरकानूनी तस्करी में शामिल है. ऐसा ही मामला वैशाली जिला के सराय थाने में सामने आया है. जहां थाने पर जब्त हुई शराब को नष्ट करने के बदले उसे बेच दिया गया. इस मामले में थाने के पुलिस अधिकारी ही शामिल रहे. इस मामले का पता चला तो कार्रवाई की गई.
इस मामले पर कार्रवाई करते हुए थानेदार विदुर कुमार, एएसआई मुनेश्वर कुमार और सिपाही सुरेश कुमार को बर्खास्त कर दिया गया. तिरहत रेंज के आईजी पंकज कुमार सिन्हा ने शनिवार को बर्खास्तगी का आदेश जारी किया. इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि तीनों के खिलाफ 17 सितंबर को सराय थाने मे एफआईआर दर्ज कराई गई थी. तीनो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
उन्होंने कहा कि थानाध्यक्ष व एएसआई को तिरहुत रेंज के आईजी पंकज सिन्हा व जिला बल के सिपाही सुरेश कुमार को वैशाली एसपी ने बर्खास्त किया है. आईजी ने बताया की सराय थाना के मालखाना में 3728.220 लीटर शराब रखी थी. जब्त की गई शराब को नष्ट किया जाना था. इसमें 2782.590 लीटर शराब को ही नष्ट किया गया. बाकी की 945.63 लीटर शराब बचा कर रख ली गई. 17 सिंबर को सराय थानाध्यक्ष, एएसआई और सिपाही ने बची शराब को पिकअप पर लोड करवा दिया.
आईजी ने बताया कि 17 सितंबर 2023 को शराब निषेध टीम को सूचना मिली कि जब्त शराब थाने से बेची जा रही है. गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ (हाजीपुर ) ने सराय थाना में छापेमारी की. एसडीपीओ ने पिकअप पर लोड शराब को जब्त कर लिया. तीनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेस किया. जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.