उत्तर प्रदेश के बागपत में एक आदिवासी समाज की युवती से छेड़छाड़ और उसे गर्म तेल के कढ़ाही में धकेलने का मामला सामने आया है. गर्म तेल की कढ़ाही में धकेले जाने की वजह से लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई है. उसका इलाज फिलहाल दिल्ली में किया जा रहा है. वहीं पीड़ित युवती के परिजनों ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है. पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला बागपत जिले के बिनौली थाना क्षेत्र का है. यहां के धनोरा सिल्वर नाम के गांव में प्रमोद नाम का शख्स एक कोल्हू चलाता है. उसी के कोल्हू पर एक आदिवासी समुदाय का परिवार मजदूरी का काम करता है. पीड़िता के भाई ने पुलिस को शिकायत में बताया है कि उसकी एक 18 साल की बहन है. जिसके साथ कोल्हू के मालिक और उसके साथियों ने छेड़छाड़ की है.
इतना ही नहीं पीड़िता के भाई ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो उन्होंने उससे जातिसूचक शब्द भी कहे और उसे गालियां देने लगे. जब पीड़िता ने वहां से भागने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और उसे गर्म तेल की कढ़ाही में ढकेल दिया. गर्म तेल की कढ़ाही में धकेलने से पीड़िता के निचले हिस्से में गंभीर जख्म हुए हैं. परिजनों ने उसकी हालत देखी तो तुरंत उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया.
युवती की हालत ठीक नहीं होने पर उसे परिजनों ने दिल्ली के जेटीबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. जहां उसका गंभीर हालत में इलाज किया जा रहा है. वहीं युवती के भाई ने थाने में कोल्हू मालिक प्रमोद, राजू और संदीप के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए और मामले की गंभीरता समझते हुए पीड़िता को गिरफ्तार कर लिया है.