बेटे को कमाने भेज, बहु को कहता मेरी बीबी बनकर रहो, हुई शिकायत 

दरभंगा. सास और बहू का रिश्ता काफी पवित्र माना जाता है लेकिन बिहार से इस रिश्ते को शर्मसार करने वाली एक खबर सामने आई है. पुलिस ने जो आरोप सबूत के साथ ससुर पर लगाए उसे देख और सुन पुलिस भी दंग रह गई. आरोपी ससुर न केवल बहू पर बुरी नियत रखता था बल्कि उसके साथ जबरन संबंध भी बनाना चाहता था.

पीड़िता के मुताबिक उसका पति बाहर रहता है जबकि सास की मौत 4 साल पहले ही हो चुकी है. बहू को घर में अकेला पाकर ससुर उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा और उसको छेड़ने लगा और तो और बहू के मोबाइल पर गंदे-गंदे वीडियो भी भेजने लगा. इसका सबूत बहू ने पुलिस को उपलब्ध भी करवाया. घटना जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के भैरोपट्टी मोहल्ले की रहने वाली एक महिला के साथ हुई.

पीड़िता ने इसको लेकर प्राथमिकी दर्ज करवाई है. महिला थानाध्यक्ष नुसरत जहां ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी ससुर अशोक पासवान को गिरफ्तार कर लिया है. दर्ज प्राथमिकी में महिला ने कहा है कि उसकी सास का निधन करीब चार वर्ष पूर्व हो चुका है. इसके बाद से ही ससुर ने पति पशुपति कुमार को कमाने के लिए बाहर भेज दिया. घर में ससुर और ननद मिलकर पहले तो दहेज के नाम पर प्रताड़ित किया करते थे, इस बीच ससुर जबर्दस्ती करने की कोशिश करने के साथ ही हमको बीबी बनकर रहने के लिए कहते थे.

See also  PM Kisan Update: इस बार किन किसानों को नहीं मिलेगी ₹2000 की किस्त? पूरी डिटेल जानें

ससुर की इन करतूतों से तंग आकर पीड़िता अपने मायके में रहने लगी फिर भी आरोपी ससुर मोबाइल पर गंदा गंदा वीडियो और मैसेज भेजता रहा. इसकी जानकारी जब भी पीड़िता ने अपने पति को दी तो वो चुप रहने के लिए कहा करता था. मामला जब घर मे नही सुलझ सका तो गांव में इसको लेकर पंचायत कर मामले को सुलझाने का प्रयास भी किया जा चुका है लेकिन यह मामला नहीं सुलझ सका. इस मामले में मुख्यालय डीएसपी इमरान अहमद ने कहा कि महिला थाना में आवेदन मिला है. इस केस में आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.