15 साल बोल पड़ा गूंगा बेटा फिर खोला माँ की हत्या का राज़, पत्नी और ससुर पर लगाया आरोप 

0

बिहार के नालंदा में एक महिला ने अपने पिता के साथ मिलकर सास की हत्या कर दी. महिला पर हत्या का आरोप उसके पति ने लगाया है. मामला नगर थाना क्षेत्र के मुरौरा गांव का है. घटना के बाद पड़ोसियों ने डायल 112 को इसके बारे में सूचना दी. जिसके बाद डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची. मृतका की पहचान कामता शर्मा की पत्नी विमला शर्मा के रूप में हुई है. इस हत्याकांड के साथ एक हैरान करने वाली घटना भी हुई है. मृतका का बेटा रिंकू शर्मा जो पिछले 15 सालों से बोल नहीं पा रहा था और एक गूंगे की तरह रहता था वह मां की हत्या के बाद बोलने लगा. रिंकू शर्मा ने ही अपनी पत्नी और ससुर पर मां की हत्या का आरोप लगाया है.

रिंकू शर्मा ने पुलिस को बताया कि वह सुबह गैस सिलेंडर भरवाने के लिए बाजार गया था. इस दौरान उसकी पत्नी और ससुर ने मिलकर मां की गला दबाकर हत्या कर दी. रिंकू शर्मा ने बताया कि मां को मिलने वाले 15 हजार रुपए के पेंशन को लेकर हमेशा दोनों के बीच विवाद रहता था.

घटना के बारे में रिंकू शर्मा की पड़ोसी महिला किरण देवी ने बताया कि मंगलवार की शाम सास-बहू के बीच झगड़ा हुआ था. इसके बाद विमला शर्मा उनके पास आई थी. तब मैंने उन्हें समझा-बुझाकर घर भेज दिया गया. बुधवार की सुबह एक बच्ची आई. उसने बताया कि उसकी नानी कुछ बोल नहीं रही है. बच्ची के साथ वहां गई तो विमला शर्मा की शरीर में कोई हरकत नहीं हो रही थी, तब देख आस पड़ोस के लोगों को इसकी सूचना दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.