जांजगीर-चाम्पा जिला में शुक्रवार को मिले 2 युवकों की हत्या का राज पुलिस ने खोल दिया है| दोनों युवकों की हत्या एकतरफा प्यार की वजह से हुई थी| 2 लड़कों को लड़की से मिलाने के बहाने बुलाकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस से बचने के लिए नहर में पैरा से दबाकर लाश को ठिकाने लगा दिया. हालांकि, आरोपियों की साजिश नाकाम हो गई और पुलिस ने अंधेकत्ल के मामले में 3 नाबालिग समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.घटना शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के सलखन की है |
जानकारी के अनुसार, 5 लड़कों ने दोनों किशोर को लड़की से मिलाने के बहाने नहर के पास बुलाया था. जिसके बाद पांचों ने मिलकर दोनों को मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद दोनों को नहर में अलग-अलग स्थानों में पैरा से दबाया दिया था. उनकी बाइक को तालाब में फेंक दिया. हालांकि, गांव में लगे cctv फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को धरदबोचा है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 363, 302, 201,120 बी,147,149,325 आईपीसी के तहत कार्रवाई की है.
https://johar36garh.com/chhattisgarh-news/dead-bodies-of-2-youths-missing-for-5-days-found-under-suspicious-circumstances-suspicion-of-murder/