मुंबई के एक रेस्टोरेंट में खाना खाने आए युवक की दाल में मोटा चूहा निकला है. दाल की कटोरी में मिला यह चूहा मरा हुआ था. इस दाल को खाने से वह व्यक्ति बीमार होकर अस्पताल पहुंच गए हैं. उन्होंने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी है. वहीं पुलिस ने रेस्टोरेंट मालिक के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर फूड सेफ्टी विभाग के अफसरों के साथ मिलकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
किसी भी होटल रेस्टोरेंट में खाना खाने वाले व्यक्ति के लिए हाइजीन पहली प्राथमिकता होती है. इसके चक्कर में लोग अक्सर रेहड़ी पटरी की दुकानों को छोड़ बड़े और प्रतिष्ठित होटलों में चले जाते हैं. इसके लिए भले ही उन्हें ज्यादा कीमत भी चुकानी पड़ती है. यह स्थिति खासतौर पर शाकाहारी लोगों के साथ ज्यादा होती है. सोचिए, यदि ऐसे लोगों की थाली में मरा हुआ काकरोच या चूहा आ जाए तो उनकी क्या स्थिति होगी. मुंबई के एक प्रतिष्ठित होटल में खाना खाने आए ग्राहक के साथ ऐसा ही हुआ है.
दाल की कटोरी में था चूहा
नौबत यहां तक आ गई कि दाल की कटोरी में चूहा देखते ही उन्हें उल्टियां होने लगीं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने होटल मालिक के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के रहने वाले पीड़ित ग्राहक राजीव शुक्ला ने बताया कि वह इसी महीने किसी जानकार के पास मुंबई आए हैं. चूंकि वह शाकाहारी हैं, इसलिए वर्ली में नमकारा होटल में खाना खाने गए थे.
खाना खाकर हुए बीमार
शाकाहारी थाली का ऑर्डर दिया था, इसलिए उन्हें चावल, रोटी, दाल, सब्जियां, मिठाइयां परोस दी गई. उन्होंने अभी थोड़ा ही खाया था कि उन्हें खाने में बदबू का एहसास हुआ. देखा तो दाल की कटोरी में मोटा चूहा मरा पड़ा है. यह देखते ही उन्हें उल्टियां होने लगीं और तबीयत खराब हो गई. देखते ही देखते उनकी हालत ऐसी हो गई कि उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दी और होटल मालिक के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कराया है.