धमतरी जिले के सिविल अस्पताल में मृत पैदा हुए एक नवजात शिशु का शव दूसरे दिन दो टुकड़ों में अस्पताल के बाहर मिला। सिर व शरीर अलग-अलग जगहों पर पाया गया। शिक्षकों की खबर पर अस्पताल प्रबंधन व पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर जांच में जुट गई है। शव बाहर मिलने पर अस्पताल में सुरक्षा को लेकर प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है।
नगर पंचायत कुरुद में शासकीय सिविल अस्पताल संचालित है। यहां तामेश्वरी निषाद पति स्वर्गीय नरसिंह निषाद ग्राम चंपारण की सातवें महीने में डिलीवरी बुधवार की रात 7:40 बजे हुई थी। महिला ने शिशु को मृत अवस्था में जन्म दिया। प्रसव के बाद डॉक्टरों ने परिजनों को जानकारी देकर व कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव उन्हें सौंपा, लेकिन परिजनों ने बाहर से आए हैं कहकर उन्हें रात होने की वजह से दाह संस्कार नहीं कर पाने की जानकारी दी। इस पर अस्पताल प्रबंधन ने शव को सुरक्षित ढंग से एक शव वार्मर में रखकर परिजन को सौंप दिया, जिन्हें भर्ती महिला व परिजन के पास ही वार्ड में रखा गया था। इसके बाद अस्पताल के डॉक्टर व कर्मचारी वहां से चले गए।
दूसरे दिन गुरुवार की सुबह 11 बजे अस्पताल के पास संचालित आत्मानंद स्कूल के शिक्षक ने देखा कि डिलीवरी कक्ष के पीछे बाउंड्री के पास स्कूल परिसर में एक नवजात का शव दो टुकड़ों में पड़ा है। इसकी जानकारी डॉक्टरों को दी। कर्मचारियों ने शव अपने कब्जे में लिया। बीएमओ डा. यूएस नवरत्न ने बताया कि बच्चा मृत पैदा हुआ था और वार्मर में रखा गया था। सीसीटीवी फुटेज में रात में अज्ञात व्यक्ति द्वारा शव को ले जाया गया है, इसकी पुलिस जांच कर रही है।