बच्चों का स्वभाव चंचल होता है. अपनी बात मनवाने के लिए जिद करते रहते हैं. लेकिन यह जिद कई बार भारी पड़ जाती है. गुजरात का वडोदरा नाव हादसा भी एक जिद की वजह से ही हुआ. झील में नाव डूब गई और 14 छात्रों सहित दो शिक्षकों की मौत हो गई. स्कूल के 23 छात्रों ने अपने टीचरों से झील में नौका विहार करने की जिद की थी. टीचर भी बच्चों को मना नहीं कर पाए. बस उनसे एक गलती हो गई. एक ही नाव में सभी सवार हो गए. नाव की क्षमता 16 थी, लेकिन उसमें बैठे 31 थे. मतलब कि नाव की क्षमता से दोगुने लोग सवार थे.
वडोदरा में न्यू सनराइज स्कूल है. स्कूल के चार टीचर 23 छात्रों के साथ गुरुवार शाम को हरणी झील घूमने गए थे. झील में नौका विहार करते समय हादसा हुआ. नाव डूब गई. नाव में में 23 छात्र, चार शिक्षक और बोट ऑपरेटर सहित चार अन्य लोग सवार थे. इस हादसे में 14 छात्रों की मौत हो गई, वहीं दो शिक्षकों की भी जान चली गई. बाकी 10 को बचा लिया गया है, जिन्हें शहर के SSG हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की एक टीम इनकी निगरानी कर रही है. झील में अब भी 5 लोग लापता हैं. एनडीआरएफ की टीम इनकी तलाश में जुटी हुई है.
बच्चे अबोध होते हैं. जब शिक्षकों से बच्चे झील में नौका विहार करने की जिद कर रहे थे, तो सभी को एक ही बोट में सवार नहीं करना चाहिए था. वह दो बोटों में सवार हो सकते थे. हालांकि, बोट ऑपरेटर पर भी सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कैसे उसने क्षमता से अधिक लोगों को अपने बोट में बैठाया.
जब बोट वापस आ रही थी तो बच्चे सेल्फी लेने के लिए एक ओर आ गए. ऐसे में बोट डगमगाने लगी. बच्चे चिल्लाने लगे. इसके बाद बोट में एक ओर वजन बढ़ गया और अचानक झील में पलट गई. हालांकि, झील के किनारों पर काफी लोग मौजूद थे. उन्होंने शोर मचाया तो स्थानीय लोग भागे-भागे आए. इस हादसे की जानकारी हरणी झील प्रबंधन को दी गई. गोताखोर आए और उन्होंने कुछ बच्चों की जान बचाई.
ऐसा कहा जा रहा है कि साल 2020 में झील में बोटिंग बंद करने का नोटिस प्रशासन की ओर से दिया गया था. बावजूद झील में बोटिंग होती रही. 31 लोगों में से सिर्फ 10 ने ही लाइफ जैकेट पहन रखी थी. अगर सभी ने लाइफ जैकेट पहनी होती तो मौतों का आंकड़ा शायद कम होता.
हालांकि, इस मामले में वडोदरा की सांसद रंजनबेन धनंजय भट्ट ने कहा कि दोषी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं गुजरात सरकार में मंत्री कुबेर डिंडोर ने स्कूल के शिक्षक और प्रिंसिपल को हादसे के लिए जिम्मेदार बताया है. उन्होंने घटना पर दुख जताया है. स्वास्थ्य मंत्री रुशिकेश पटेल ने कहा है कि हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी. वहीं इस हादसे पर पीएमओ ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये देने का ऐलान किया है.