जांजगीर जिला में एक महिला मोबाइल टावर में चढ़कर देर रात तक जमकर हंगामा मचाया. यह घटना शाम 5 बजे की है. ग्रामीणों ने देखने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को टावर से उतारने घंटों कोशिश की पर वह नहीं उतरी. रात लगभग 12:45 बजे के आसपास महिला किसी तरह टावर से नीचे उतरी है. जिसके बाद सभी ने राहत की साँस ली |
यह मामला चांपा थाना क्षेत्र के ग्राम दारंग गांव का है. घटना की सूचना मिलते ही चांपा पुलिस और जिला प्रशासन के आला अधिकारी और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है. महिला को समझाइश देकर उतारने का प्रयास किया जा रहा है. बताया जा रहा कि महिला मंदबुद्धि है. नीचे उतरने के बाद उसे खाना खिलाया गया | महिला सरगुजा जिला के बरपानी गाँव की रहने वाली परमेश्वरी बाई है| फ़िलहाल महिला को जिला चिकित्सालय में रखा गया है|