युवती की फेसबुक से हुई दोस्ती, फिर बनाए संबंध, अब दूसरी लड़की से शादी की तैयारी, मामला दर्ज़ 

गुजरात के अहमदाबाद की युवती को फेसबुक के जरिए बदायूं के बिसौली निवासी युवक से प्यार हो गया। युवक उससे मिलने के बहाने अहमदाबाद भी गया। वहां रहकर नौकरी की। उससे संबंध बनाए। इसके बाद वहां से चला आया। उसने युवती को फेसबुक पर अनफ्रेंड कर दिया और उसका नंबर भी ब्लॉक कर दिया।

फेसबुक का प्यार एक युवती को गुजरात से बदायूं तक ले आया। उसे फेसबुक पर बदायूं के युवक से प्यार हुआ। युवक ने मुलाकात कर शादी का वादा किया। उससे शारीरिक संबंध भी बनाए। बाद में उसे फेसबुक पर अनफ्रेंड कर दिया। जब युवती को पता चला कि प्रेमी दूसरी लड़की से शादी कर रहा है तो उसके होश उड़ गए। वह गुजरात से बिसौली कोतवाली पहुंची और प्रेमी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।

युवक बिसौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है। कुछ माह पहले उसकी फेसबुक पर गुजरात के अहमदाबाद निवासी युवती से दोस्ती हुई। फेसबुक के जरिये उन्होंने एक-दूसरे के मोबाइल नंबर लिए और आपस में बात करने लगे। धीरे-धीरे उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई।

See also  निर्दयी पिता ने बेटे को लगाई आग, दो दिन तड़पने के बाद हुई मौत

युवक भी नौकरी करने के बहाने अहमदाबाद पहुंच गया। कुछ समय तक उसने अहमदाबाद में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी की। वहीं युवती से भी मुलाकात करता रहा। इस दौरान उसने शादी का वादा किया और संबंध भी बनाए। फिर युवक उसे छोड़कर अपने घर आ गया। उसने युवती को फेसबुक पर अनफ्रेंड कर दिया। उसके सभी मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिए।

हाल ही में युवक का एक लड़की से रिश्ता तय हुआ। युवक ने शादी तय होने के फोटो फेसबुक पर पोस्ट किए। युवक के कुछ दोस्त युवती से फेसबुक पर जुड़े हुए थे। उन्होंने इसके बारे में युवती को बताया तो वह परेशान हो गई। युवती सोमवार को गुजरात से बिसौली कोतवाली पहुंची और उसने युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस को तहरीर दी। इंस्पेक्टर राजेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि युवती ने तहरीर दी है। जांच कराई जा रही है।

See also  उरी में सेना की बड़ी जीत: आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम