Advertisement

छात्राओं से छेड़छाड़, चौकी में मनचले की छात्राओं द्वारा बेल्ट से की गई पिटाई, विडियो वायरल 

बैतूल जिले के सारनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पाथाखेड़ा पुलिस चौकी में 2 छात्राओं एवं पुलिसकर्मी ने एक युवक की पिटाई करने का एक वीडियो रविवार को वायरल हुआ। वायरल वीडियो में दो छात्राएं एक युवक को पट्टे से पीटते हुए नजर आ रही है। वहीं छात्राओं के बाद एक पुलिसकर्मी भी युवक की पट्टे से पिटाई करता दिखाई दे रहा है। वीडियो को लेकर मिली जानकारी के अनुसार दो छात्राओं ने एक युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाकर पाथाखेड़ा पुलिस चौकी में शिकायत की थी।

छात्राओं ने अपनी शिकायत में बताया कि स्कूल जाने के दौरान युवक आए दिन अभद्र कमेंट कर छेड़छाड़ करता है। इसके बाद पुलिस ने युवक को पाथाखेड़ा चौकी लाया। जहां पर पुलिस ने छात्राओं से युवक की पिटाई कराई। वहीं पुलिसकर्मी ने भी युवक की पिटाई की। हालांकि पुलिस द्वारा युवक का छेड़छाड़ का मामला दर्ज नहीं किया गया है। सारणी एसडीओपी रोशन कुमार जैन ने बताया कि आज शाम को एक वीडियो वायरल हुआ था जो मेरे संज्ञान में आया है। इस वीडियो की जांच की जा रही है। इस पर जो भी विधि संगत कार्रवाई होगी वह की जाएगी।

वायरल वीडियो के बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। इस मामले में जांच होने के बाद विधि संगत कार्रवाई होगी। यह जो वायरल वीडियो है। वह कल 10 से 11 बजे के बीच का बताया जा रहा है। इसमें कुछ बच्ची आई थी जिसमें एक लड़के के विरुद्ध शिकायत की गई कि उसके द्वारा छेड़खानी की जा रही है। उसी को लेकर के यह मामला था।