कुछ घटनाएं ऐसी होती हैं, जिन पर यकीन कर पाना मुश्किल होता है. इन्हें आम भाषा में लोग चमत्कार कहते हैं. कुछ ऐसा ही चमत्कार (Dead Woman Gets Alive) तब हुआ, जब एक महिला अपने ही अंतिम संस्कार पर उठकर बैठ गई. लोग उसे मरा हुआ समझ रहे थे, लेकिन वो ताबूत के अंदर से वो मुस्कुराती हुई बाहर आई.
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक एसी डनबर नाम की महिला को मिर्गी का दौरा पड़ा था. उसे मृत घोषित कर दिया गया था. कब्र खोदने वालों ने उसके लिए 6 फीट की कब्र भी खोद दी थी और महिला को सिर्फ अंदर दफनाया जाना था. इसी बीच कुछ ऐसा हुआ, जिसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी.
एसी डनबर जब 30 साल की थीं, तो उन्हें मिर्गी के दौरे के बाद मरा हुआ घोषित कर दिया गया था. उन्हें आखिरी विदाई देने के लिए नाते-रिश्तेदार भी आ गए थे. उनकी बहन को एसी की मौत का बहुत दुख था. ऐसे में जब उनकी कब्र खोद दी गई और उन्हें अंदर दफनाया जाना था, तो उन्होंने ताबूत खोलकर उन्हें देखना चाहा. हालांकि ताबूत खोलते ही शव की जगह पर एबी उठकर मुस्कुराती हुई बैठ गईं, तो लोगों को खुशी या दुख के बजाय सदमा लग गया. उन्हें लगा मानो सामने कोई भूत हो.
Buried Alive की रिपोर्ट के मुताबिक कब्र खोद रहे 3 मजदूर ऐसे चौंके की पीछे कब्र में ही गिर पड़े. इसमें से एक की पसलियां तक टूट गईं और उसे अस्पताल ले जाना पड़ा, जबकि बाकी के दो उसके ऊपर गिरकर बेहोश हो गए. इतना ही नहीं मौत पर रोने के लिए आए लोग भी वहां से रफूचक्कर हो गए. एसी की खुद की बहन भी उसे बाहर आता देख भाग गई. ये घटना 1915 में अमेरिका के साउथ कैरोलिना में हुई थी. इसके बाद एसी 47 साल तक ज़िंदा रहीं और 1955 में उनकी मौत हुई.