जांजगीर जिला के धर्मनगरी शिवरीनारायण में संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज की जयंती एवम माघी पूर्णिमा के अवसर पर तीन दिवसीय संत समागम एवम भोजन भंडारा का कार्यक्रम आयोजित दिनांक 23/2/2024 को किया गया है। कार्यक्रम का आयोजन भारतीय बहुजन कल्याण संघ,
प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज नवागढ़, सतनामी सूर्यवंशी समाज पामगढ़, सतगुरु सेवा समिति शिवरीनारायण के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है| यह आयोजन पिछले कई दशकों से होता आ रहा है|
कार्यक्रम का आयोजन शाम 4 बजे से 6 बजे तक गुरु वंदना एवम गुरु पाठ के साथ शुरू होगा| शाम 6 बजे से 8 बजे तक अतिथि उद्दबोधन होगा| रात 8 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम समता जागृति कला मंच, कृष्ण कुमार रात्रे एवम अन्य कलाकारों की प्रस्तुति होगी| रात्रि 12 बजे केक काटना एवम प्रसाद वितरण किया जाएगा|
इसी प्रकार 24 और 25 को सुबह से सत्संग और सांस्कृतिक कार्यक्रम जारी रहेगा| जो देर रात तक चलेगा| कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रति वर्ष जांजगीर जिला के अलावा बलौदा बाज़ार, सारंगगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती, कोरबा सहित बिलासपुर से बड़ी संख में अनुयायी शामिल होते हैं|