कहा जाता है कि कुत्ते बहुत बफादार होते हैं. वे अपने मालिक और उनके परिवार की रक्षा के लिए जान पर खेल जाते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में एक शख्स लड़की को किडनैप (Kidnap) करने की कोशिश करता है. लेकिन कुत्ता अपनी समझदारी से उसकी जान बचाने में कामयाब हो जाता है. यह वीडियो अब इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत रहा है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किडनैपर घर में घुसता है और गन चलाकर डराता है. इसके बाद वह बच्ची को लेकर जाने लगता है. लेकिन कुत्ता किडनैपर का पूरा प्लान खराब कर देता है और बच्ची की जान बचा लेता है. कुत्ता उस किडनैपर को बूरी तरह नोंचते भी नजर आता है. इस वीडियो को THE ANIMAL EMPIRE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 9 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. कई यूजर्स ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है और कुत्ते की जमकर तारीफ भी की है. बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब इस तरह का वीडियो सामने आया हो. लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. कई लोगों ने कुत्ते की बफादारी की जमकर तारीफ भी की है. वायरल वीडियो पर यूजर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
https://twitter.com/itanimals0/status/1764898370714509334?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1764898370714509334%7Ctwgr%5E559147cd703a5d1b49a0ada05c0914c9dd91e042%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F
वायरल हो रहे इस वीडियो को देख यूजर्स जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘कुत्ता बहुत चालाक है.’ एक और यूजर ने लिखा, ‘इस कुत्ते को ट्रेनिंग दी जा रही है.’ वहीं, एक और यूजर ने लिखा, ‘शायद इसलिए ये जानवर इंसान के सबसे करीब है.’