सांवले दूल्हे को देख लौटा दी बारात, बोली नहीं डालूंगी वरमाला

0

संभल में शादी के स्टेज (wedding stage) पर दूल्हे ने दुल्हन (bride) को गोद में उठा लिया तो दुल्हन भड़क गई. इसके बाद दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. दुल्हन को परिवार के लोगों ने काफी मनाने की कोशिश की, लेकिन दुल्हन राजी नहीं हुई. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच पंचायत हुई, जिसके बाद दूल्हे पक्ष को दहेज वापस करके बिना शादी के वापस लौटना पड़ा.

दरअसल, ऐचोड़ा कम्बोह थाना क्षेत्र के सकतपुर गांव में इलाके के ही गांव सतुपुरा से 13 मार्च की रात बारात आई थी. दुल्हन पक्ष के लोगों ने बारातियों का जोर शोर से स्वागत किया. गाजे बाजे के साथ रस्में शुरू हुईं और दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर पहुंचे. वहीं बाराती दावत खाने और डीजे पर झूमने में व्यस्त थे. शंख ध्वनि के साथ दूल्हा दुल्हन की जयमाला की रस्म शुरू हुई.

सांवले दूल्हे को देख दुल्हन ने लौटा दी बारात, बोली- नहीं डालूंगी वरमाला

इस दौरान दूल्हे ने स्टेज पर दुल्हन को गोद में उठा लिया. इस बात को लेकर स्टेज पर दुल्हन ने आपत्ति जताई. दुल्हन पक्ष के लोग भी दूल्हे की हरकत को लेकर आपत्ति करने लगे. इस बात से नाराज होकर दुल्हन इस कदर भड़की कि वह स्टेज छोड़कर चली गई. दूल्हा स्टेज पर दुल्हन को रोकता रह गया.

 

दुल्हन को मनाने के लिए रिश्तेदार पहुंचे तो दुल्हन ने दो टूक शादी से ही इनकार कर दिया. बुधवार देर रात तक दुल्हन को मनाने की कोशिश होती रही, लेकिन दुल्हन शादी के लिए तैयार नहीं हुई. दुल्हन ने न केवल शादी से इनकार कर दिया, बल्कि दूल्हा और दूल्हे पक्ष के दो लोगों को भी कमरे में बैठा लिया गया. इस दौरान दूल्हा और दुल्हन पक्ष के बीच कहासुनी भी हुई.

 

शादी के मंडप में खुशी-खुशी लिए सात फेरे, एकाएक जमीन पर गिरा दूल्हा तो दुल्हन ने लौटा दी बारात

 

मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने गुरुवार सुबह दोनों पक्षों को बैठाकर बातचीत कराई, लेकिन दुल्हन नहीं मानी. इसके बाद दूल्हे पक्ष से दहेज का सारा सामान वापस करने की मांग की. दूल्हे पक्ष के लोग गुरुवार दोपहर दहेज का सामान घर से वापस दुल्हन के घर लेकर आए तो दुल्हन ने दूल्हे और उसके पक्ष के लोगों को जाने दिया.

पूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस ने क्या बताया?

इस मामले में ऐचोड़ा कंबोह थाना प्रभारी का कहना है कि शादी समारोह में विवाद की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर गई थी. दोनों पक्षों के बीच बैठक कर बातचीत कराई गई, लेकिन सहमति नहीं बन सकी. वहीं सीओ संतोष सिंह का कहना है कि शादी समारोह के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था, जिसमें दो लोगों को शांति भंग में चालान किया गया है.