जांजगीर जिला के पामगढ़ में जमीन विवाद में एक युवक ने लोहे के राड से हमला कर बुजुर्ग का सिर फोड़ दिया जिससे वह लहूलुहान हो गया| घायल युवक ने इसकी शिकायत पामगढ़ थाना में की है| पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत मामला दर्ज़ कर लिया है| मामला ग्राम ग्राम चुरतेला का है|
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम चुरतेला निवासी रामजी रोहिदास पिता पंथू रोहिदास उम्र 67 ने शिकायत दर्ज़ कराई है की दिनांक 22/03/2024 के रात्रि करीब 07.00 बजे मेरा पड़ोसी रामगुलाब मनहर जमीन विवाद की बात को लेकर पुरानी रंजिश पर से मेरे घर के सामने मुझे अश्लील गाली गलौच करते हुये जान से मारने की धमकी देकर लोहे के राड से मेरे सिर मे मारा है जिससे चोट लगकर खून निकला है तथा दाहिना हाथ मे चोट लगा है दर्द हो रहा है। घटना को मेरी पत्नी केकती बाई रोहिदास एवं शंभू अनंत देखे सुने व बीच बचाव किये है।